टाइटन सबमरीन के डूबने से पहले यूट्यूबर ने की थी यात्रा, अब सामने आई ट्रिप की फुटेज
टाइटैनिक की यात्रा करने जा रहे एक पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई। पनडुब्बी में यात्रा कर रहे सभी यात्री हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गए। अब एक यूट्यूबर ने अपनी ओशियन गेट के साथ टाइटैनिक की कुछ समय पहले हुई खास जॉर्नी को दिखाया है। यूट्यूबर ने बताया कि अगर वह तब यह यात्रा नहीं करते तो शायद इस दुर्घटनाग्रस्त सबमरीन में होते।
टाइटन सबमरीन के हादसे के बाद से पूरी दुनिया हैरत में है पनडुब्बी दशकों पहले सबमरीन में हादसे का शिकार हुई टाइटैनिक की सैर करवा रही थी। समुद्र तल से 13,000 फीट की गहराई में छिपी झलकियो को देखने के लिए लोग लगातार उत्सुक थे। इस खौफनाक घटना ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी। दरअसल पनडुब्बी उसी जगह पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जहां पर टाइटैनिक था इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई।
यूट्यूबर जेक कोह्लर ने अपने यूट्यूबर चैनल DALLMYD पर एक्सीडेंट से कई हफ्ते पहले कि अपनी खास ट्रिप की वीडियो शेयर की। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जैक ने लिखा था कि ओशन गेट एक्सपेंडेशन के साथ उनका खास एक्सपीरियंस मिशन III 2023 । वीडियो में जैक ने यह बताया कि अगर हफतो पहले उनकी यह यात्रा कैंसिल हो गई होती तो वह हाल ही में हुई हादसों का शिकार पनडुब्बी में होते।
एक शो में पहले ही कर दी थी घोषणा
यूट्यूबर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यह यात्रा की थी । जैक ने बताया कि उनकी इस यात्रा में स्टॉकटों लस्ट ओशियन गेट के सीईओ भी साथ में थे। जो उन्हें खास इंस्ट्रक्शंस दे रहे थे। वीडियो के अंत में जैक ने अपने अनुभवों को अपने फॉलोवर्स के साथ साझा किया | The Simpsons 1989 में बने एक अमेरिकन शो को लेकर फैंस का कहना है कि इस कार्टून ने 2006 में ही टाइटेनिक सबमरीन के गायब होने की घोषणा कर दी थी | Mike Reiss गायब हुई इस टाइटेनिक सबमरीन में भी सवार थे।
दिग्गज लोग हुए गायब
गायब हुई पनडुब्बी में ब्रिटिश अरबपति और पाकिस्तानी बिजनेसमैन शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, OceanGate कंपनी के सीईओ और फ्रेंच सबमरीन ऑपरेटर भी थे जिन्हें मिस्टर टाइटैनिक भी कहा जाता है। वह पहले भी कई बार टाइटैनिक के पास के एरिया को एक्सप्लोर कर चुके हैं।