असम में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से हाहाकार, 780 गांव जलमग्न , डेढ़ लाख लोग प्रभावित
असम के कई हिस्सों में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हाहाकार मच चुका है। कई गांव , कस्बों एवं खेत सब जलमान हो गए हैं। गुरुवार सुबह से ही बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं और राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने से नए इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन ने जानकारी दी की बाढ़ से 10 जिलों में करीब डेढ़ लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच अगले कुछ दिनों तक राज्य में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी भी करी गई है।
असम में कई हिस्सों में पिछले दिनों से भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है । कई गांव, कस्बों एवं खेत जलमग्न है । असम में गुरुवार सुबह से ही बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है । राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने से कई इलाकों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है । एक आधिकारिक बुलेटिन ने जानकारी दी है कि बाढ़ से 10 जिलों में करीब डेढ़ लाख लोग प्रभावित हुए हैं । इस बीच अगले कुछ दिनों तक राज्य में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग अगले कुछ दिनों तक असम के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बुधवार को 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है । इसके अलावा गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। रेड अलर्ट का अर्थ है तत्काल कार्रवाई करना। जबकि ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कार्रवाई के लिए तैयार रहना और येलो का अर्थ है सचेत और अवगत रहना।
डेढ़ लाख लोग प्रभावित
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार बक्सा, बरपेटा ,देवराज जी ,दुबारी, लखीमपुर, नलबाड़ी ,सोनितपुर और उदालगुरी जिले के बाढ़ के कारण डेढ़ लाख लोग प्रभावित हैं । बयान में कहा गया है कि नलबाड़ी गांव बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं। और लगभग 45,000 लोग इससे जूझ रहे है। इसके बाद बक्सा में 26,000 लोग प्रभावित हुए हैं ,लखीमपुर में 25,000 लोगों से अधिक लोग इस बाढ़ से जूझ रहे हैं । प्रशासन ने 5 जिलों में 14 राहत शिविर बनाए हैं । जहां 2000 लोगों ने शरण ली है और 5 जिलों में 17 राहत केंद्र चल रहे हैं।
780 गांव जलमग्न
सेना, अर्ध सैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ,राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन और आपका कालीन सेवा, नागरिक प्रशासन और गैर सरकारी संगठन तथा स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्थानों से 1280 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। ASDMA बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में 780 गांव जलमग्न है और पूरे असम में 10,591.85 हैक्टेयर खेत क्षति ग्रस्त हो गए हैं।
एक बुलेटिन में कहा गया है कि बक्सा, बारपेटा, सोनीतपुर ,कोकराझार ,लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, दक्षिण सलाम आर और नलबाड़ी जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। ASDMA की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी बेकी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।