आज 21 जून में देश भर में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
देश भर में आज 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश को निरोग रखने के लिए और स्वस्थ जीवन के संदेश के लिए योग किया जा रहा है। देशभर में दुर्गम स्थानों से देशवासियों के योग करने की वीडियो और फोटो सामने आ रही है। पीएम मोदी भी न्यूयॉर्क में रहते हुए पूरी दुनिया को योग करने के लिए प्रेरित करने वाले हैं । इस साल भारत की सभ्यता का विश्व में डंका बजने जा रहा है।
21 जून को देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग साधना का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए देश के विभिन्न विभागों, स्कूलों और राजनेता योग करते हैं । इस दिन सभी एक दूसरे को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश भी देते हैं । इस साल सियाचिन की बर्फीली वादियों से लेकर आईएनएस विक्रांत पर भी योग किया गया। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को निरोग रहने के लिए योग करने का संदेश दिया है।
मन और शरीर के बीच संतुलन स्थापित करता है योग साधना
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा कि योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है। योग शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है । योग हमारे जीवन में बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें सक्षम बनाता है। आज के दिन मैं सभी लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने का आग्रह करती हूं।
भारत की इस धरोहर पर गर्व है
नेपाल के इंडोर स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी योग की महत्वता पर संदेश दिया है । भारत का अब सांस्कृतिक रूप से दुनिया भर में प्रभाव भी है । दुनिया भारत को अब ना सिर्फ निवेश के अफसरों के लिए बल्कि एक विशाल वैश्विक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी देखता है।
अनुराग ठाकुर ने योग दिवस पर दिया अपना संदेश
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में योग दिवस मनाया । इस खास मौके पर उन्होंने कहा हम पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में लेकर चल रहे हैं। कुछ लोग अपने आप को देश से अलग समझते हैं लेकिन यह उनकी मानसिकता है।
बालासोर हादसे के बाद रेल मंत्री पहुंचे उड़ीसा योग करने
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उड़ीसा के बालासोर में योग दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग के साथ हमारे संस्कृतिक धरोहर वसुदेव कुटुंबकम को जोड़ा है यानी पूरा विश्व एक परिवार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया योग साधना
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर INS विक्रांत पर योग किया |