12 जून को लखनऊ और कानपुर से यह ट्रेनें की गई कैंसिल ,जानिए अपडेट लिस्ट
भारतीय रेलवे की ओर से 12 जून को अपने कुछ खास रूटो से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। विकास और मरम्मत के कारणों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में है तो आप एनटीईएस पर ट्रेन का प्लेटफार्म, ट्रेन का स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने जून में भी कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है । विकास और मरम्मत के काम के चलते रेलवे से की जाने वाली यात्रा को समय-समय पर कैंसिल किया जाता रहा है ।12 जून को अगर आप भारतीय रेल से यात्रा कर रहे हैं तो आप को अपने रूट पर असुविधा हो सकती है। ट्रेन की टिकट बुक कराने से पहले जानिए अपडेट। आप रेलवे की इंक्वायरी वेबसाइट पर जाकर भी ट्रेन का अपडेट जान सकते हैं।
12 जून को ये ट्रेन की गई कैंसिल
ट्रेन नंबर 22878 एर्नाकुलम-हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14210 / 14209 लखनऊ प्रयागराज संगम जेसीओ
ट्रेन नंबर 14102/14101 कानपुर प्रयागराज जेसीओ
ट्रेन नंबर 22863/22864 हावड़ा- एसएमबीटी बेंगलुरु जेसीओ
रेलवे ने 12 जून के बाद इन रूटों की ट्रेनों को किया कैंसिल और कुछ के रूट डायवर्ट
ट्रेन नंबर 07596/07593 काछेगुडा-निजामाबाद जेसीओ को 13 जून तक कैंसिल कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 07854/07853 नांदेड़-निजामाबाद स्पेशल 13 जून तक कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 12254 भागलपुर-SMVT बेंगलुरु जेसीओ 14 जून तक कैंसिल कर दी गई है
ट्रेन नंबर 05137/05138 MAU-PRRB-MAU भी 19 जून तक रद्द कर दी गई है।
15 जून तक यह ईएमयू (EMU) ट्रेन रहेंगी कैंसिल
हावड़ा से चलने वाली 37611,37815,37343,36071,37011,36825
पंडुआह से रवाना होने वाली – 37614
बर्धमान से चलने वाली – 37834, 37840
तार्केश्वर से रवाना होने वाली – 37354
गुरप से चलने वाली – 36072
डायवर्ट की गई ट्रेन
ट्रेन नंबर 09065 सूरत से छपरा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का रूट 12 जून तक डायवर्ट कर दिया गया है यह ट्रेन जौनपुर बाय शाहगंज और फेफना होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 09525 ओखा नाहरलागुन स्पेशल 13 जून तक वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पाटलिपुत्र सोनपुर से होकर जाएगी।
ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें
अगर आपको भी अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आप NTES फ्री वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं इन साइट पर आपको डायवर्टेड रूट और कैंसिल ट्रेन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। वेबसाइट पर जाकर बस आपको आपकी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी |