जानिए देश के सबसे अमीर मंदिर, हर साल आता है करोड़ों का चढ़ावा हीरे जवाहरात से भरी है तिजोरिया
देश के कई ऐसे बड़े मंदिर है जहां हर साल लाखों का चढ़ावा आता है। इन मंदिरों में आए हुए भक्त दिल खोलकर दान करते हैं । यहां करोड़ों रुपए दान में आते हैं यह मंदिर इस दान की रकम को बैंक में जमा कराते हैं या फिर अपने पास ट्रस्ट में रखते हैं आइए जानते हैं किस मंदिर में कितना आता है चढ़ावा
भारतीय परंपरा और इतिहास में मंदिरों का बड़ा महत्व है यह हमारी आस्था के साथ-साथ देश की धार्मिक विरासत के भी प्रतीक है ।देशभर में लाखों मंदिर है इन मंदिरों में लगभग सभी भगवान की प्रतिमाएं भी होती हैं। कई मंदिर तो ऐसे हैं जिनका विदेश तक में डंका बजता है। देश में कई ऐसे मंदिर है जहां हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है।
लोग मंदिर में जाकर मन्नत मांगते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने पर अपनी हैसियत के हिसाब से मंदिर में सोना-चांदी दान करते हैं |
कोई मंदिर अपनी बनावट के कारण विश्व प्रसिद्ध है वहीं कई मंदिर प्रतिमा के कारण ,कोई वहां पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में फेमस है । आज हम आपको एक ऐसे मन्दिर के बारे में बताते हैं जिनकी देश के अमीर मंदिरों में गिनती की जाती है।
पद्दनाभस्वामी मंदिर, त्रिवेंद्रम
केरल में स्थित पद्दनाभस्वामी मन्दिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है | यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनतपुरम में है इस मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार की ओर से की जाती है इस मंदिर के खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने की मूर्ति शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल $20 अरब डॉलर की संपत्ति है । जिसे देख कर बहुत विवाद हुआ था। इसके बाद कोर्ट को इसमें दखल देना पड़ा। इतना ही नहीं मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की बहुत बड़ी सोने की मूर्ति विराजमान है जिसकी कीमत ₹500 करोड़ है।
तिरुपति बालाजी मंदिर आंध्र प्रदेश
देश के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर आता है । वैष्णव संप्रदाय का यह मंदिर दान के मामले में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है । इस मंदिर की वास्तुकला देखने लायक है। यहां लड्डू का प्रसाद बेचने में मंदिर को लाखों रुपए की कमाई होती है। तिरुपति मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है । जिन्हें विष्णु का अवतार माना जाता है। कहा जाता है कि मंदिर के पास 9 टन सोने के भंडार हैं । कई बैंकों में मंदिरों के करोड़ों रुपए जमा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां सालाना ₹600 करोड़ से ज्यादा का दान आता है।
साईं बाबा का मंदिर, शिर्डी
तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के शिर्डी में स्थित साईं बाबा का मंदिर आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के बैंक में 380 किलो सोना 4,428 किलो चांदी इसके अलावा बैंक के पास विदेशी मुद्रा भी है । साल 2017 में रामनवमी के अवसर पर एक अज्ञात भगत ने इस मंदिर में 12 किलो सोने का दान किया था इस मंदिर में करीब ₹350 करोड़ का दान आता है |
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन इस मंदिर में दर्शन करने आते है | यहां कई मशहूर हस्तियां देखी जा सकती है इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है। इसे कोलकाता के एक कारोबारी ने दान किया था मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर को दान और चढ़ावा से सालाना करीब ₹125 करोड़ की इनकम होती है।