शुभमन गिल के सिर सजी ऑरेंज टोपी ,तो पर्पल पर शमी का कब्जा देखिए किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला
गुजरात में बारिश बाधित खिताबी मुकाबले में युवा बल्लेबाज साई दर्शन (47 गेंद ,96 रन) के अतिशी अर्द्धशतक की मदद से चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा जिसे बारिश के कारण घटाकर 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया । चेन्नई के बल्लेबाजों के संयुक्त साहसी प्रयास की मदद से यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 दिन के लंबे इंतजार के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम की मनमानी और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को मात देकर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब रिकॉर्ड 5 बार जीत लिया । गुजरात में बारिश बाधित खिताबी मुकाबले में युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन (47 गेंद,96 रन) के आतिशी अर्धशतक की मदद से चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा । जिसे बारिश के कारण घटाकर 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया । चेन्नई ने बल्लेबाजों के संयुक्त साहसी प्रयास की मदद से यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।
एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को फाइनल में 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर हरा दिया । आइए देखते हैं कि आई पी एल 2023 में किस खिलाड़ी ने ऑरेंज और पर्पल कैप सहित कौन सा अवार्ड अपने नाम लिया है । बता दें कि ऑरेंज कैप खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाए हैं। जबकि सबसे अधिक विकेट वाले क्रिकेटर को पर्पल कैप दी जाती है।
किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला?
विजेता- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
उपविजेता- गुजरात टाइटन्स (GT)
तीसरा स्थान- मुंबई इंडियंस (MI)
चौथा स्थान- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
सीजन के सर्वश्रेष्ठ स्थान- ईडन गार्डन और वानखेड़े स्टेडियम
IPL फेयर प्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
ऑरेंज कैप (सबसे अधिक रन बनाने वाला)- शुभमन गिल (GT) 890 रन
पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट लेने वाला) – मोहम्मद शमी (GT) 28 विकेट
सुपर स्ट्राइकर ऑफ टूर्नामेंट- ग्लेन मैक्सवेल
गेम चेंजर ऑफ टूर्नामेंट- शुभमन गिल
मोस्ट वेवुएबल ऐसेट ऑफ द टूर्नामेंट- शुभमन गिल
मोस्ट फोर अवॉर्ड- शुभमन गिल
सबसे लंबा छक्का पुरस्कार- फाफ डु प्लेसिस (115 मीटर)
कैच ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड- राशिद खान
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- यशस्वी जायसवाल