नई संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हुई यह महत्वपूर्ण हस्तियां
पीएम मोदी पारंपरिक परिधान में नई सांसद भवन के अंदर आए इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। पीएम ने सेंगोल को दंडवत तरीके से प्रणाम किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम में कई सारे राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। इसी के साथ नया संसद भवन देश और देशवासियों को समर्पित हो गया है । अब दोपहर के बाद संसद भवन के उद्घाटन का दूसरा चरण शुरू होगा इस दौरान लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के उप सभापति अपना संबोधन देंगे । इस दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश भी पढ़ा जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन भी होगा इस मौके पर कई सारे कैबिनेट मंत्री समेत कई सारी महान हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
यह लोग रहे मौजूद
पीएम मोदी पारंपरिक परिधान में नई संसद भवन के अंदर आए इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनका स्वागत किया ,पीएम ने सेंगोल को दंडवत तरीके से प्रणाम किया | इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री ,गृह मंत्री ,विदेश मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम में कई सारे राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे । पीएम मोदी ने इस नई संसद के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
की गई सर्वधर्म परमात्मा
नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना की गई। जिसमें 12 धर्मों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और नई संसद के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ,केंद्रीय मंत्री, गृह मंत्री के अलावा अन्य गणमान्य सर्व धर्म प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे । इस दौरान बौद्ध ,जैन ,पारसी, हिंदू, सिख इसाई ,इस्लाम धर्म के कई सारे प्रतिनिधियों ने भी अपनी अपनी प्रार्थना की।
श्रमिकों से मिले पीएम मोदी
नई संसद के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी की ओर से उसे बनाने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया गया। पीएम उद्घाटन समारोह के बाद कुछ चुनिंदा श्रमिकों से मिले । पीएम मोदी ने श्रमिकों को शॉल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया |