भारत देश के मैदानी इलाकों पर भीषण गर्मी की मार, दिल्ली यूपी समेत कई इलाकों में हीटवेव अलर्ट जारी
भारत के मैदानी इलाकों पर इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। हालांकि अब मैदानी इलाकों जैसे दिल्ली हरियाणा पंजाब और कुछ तटीय इलाकों के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है कि देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं । देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं यहां तक कि भारत मौसम विभाग ने भी इन क्षेत्रों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया हुआ है।
दिल्ली में 40 डिग्री पर पहुंचा पारा
22 मई को देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। भारत मौसम विभाग के विशेषज्ञ ने 22 मई को कहा कि दक्षिण हरियाणा, दिल्ली पूर्व यूपी, उत्तर प्रदेश ,झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए हिट अलर्ट जारी किया है । हालांकि इस हफ्ते पश्चिम विक्षोभ से भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
भीषण गर्मी से जूझ रहा है चंडीगढ़
वहीं दिल्ली के साथ देश के बाकी हिस्से भी भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं । जहां मौसम विभाग ने 22 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। वही चंडीगढ़ भी पिछले 2 दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। चंडीगढ़ में भी पारा 40 डिग्री के पार चला गया।
पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में होगी बारिश
पंजाब और हरियाणा भी भीषण गर्मी की चपेट झेल रहे हैं । इन राज्यों में कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है । हालांकि अब चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है पश्चिम विक्षोभ के कारण आने वाले 2 दिन में पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है।
लोगों को हीटवेव से बचने की सलाह
गर्मी के जानकारों ने लोगों को भीषण गर्मी से बचने के लिए हाइड्रेट रहने की सलाह दी है । हीटवेव आज सामान्य रूप से उच्च तापमान की अवधी है जो उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी के मौसम के दौरान होने वाली सामान्य तापमान से कहीं ज्यादा है।
सुबह के वक्त भी लू का प्रकोप
हीटवेव आमतौर पर मार्च से जून के बीच होता है। कुछ गंभीर मामलों में जुलाई तक भी बढ़ जाता है । रिपोर्ट के अनुसार तापमान में वृद्धि और पश्चिम इलाकों से आ रही झुलसा देने वाली हवाओं के कारण सुबह के समय लू का प्रकोप जारी है।