इंडिया में अमेजॉन के एंप्लॉयज को लगा तगड़ा झटका, एक ही झटके में 500 की छंटनी
अमेजॉन इंडिया में काम करने वाले 500 एंप्लॉयीज को काम से निकाल दिया गया है ।और प्रक्रिया अभी भी चल रही है । यह छंटनी मार्च के आखिर में एंप्लॉयीज के सीईओ एंडी जैसी ने ऐलान किया है । जैसी ने एलान किया हैं कि दुनिया में अमेजॉन के करीब 9000 एंप्लाइज की छंटनी की जाएगी।
अमेजॉन ने भारत में अपने एंप्लाइज को तगड़ा झटका दिया है ।इसमें अमेजॉन वेब सर्विसेज ,हुमन रिसर्च और सपोर्ट हुमन रिसर्च समेत कई बिजनेस और सपोर्ट फंक्शन्स समेत कई बिजनेस और फंक्शन्स से एंप्लॉयीज की बड़ी संख्या को कंपनी से निकाल दिया है । एक रिपोर्ट के हवाले से यह पता चला है कि अमेजॉन इंडिया ने कम से कम 500 एंप्लॉयीज को काम से निकाल दिया है और प्रक्रिया अभी भी चल रही है सूत्रों के मुताबिक कोचिंग और लखनऊ जैसी टियर 2 शहरों में भी कुछ सेलर ऑनबोर्डिंग फंक्शंस बंद कर दिए हैं | यह छंटनी मार्च के आखिरी में अमेजॉन के सीईओ एंडी जैसी ने ऐलान किया है । जैसी ने ऐलान किया था कि दुनिया भर में अमेजॉन के करीब 9000 एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी |
इस साल अमेजॉन में बड़े पैमाने पर हुई है छटनी
एंप्लॉयीज को तगड़ा झटका दिया था। जनवरी में दुनिया भर में अपने वर्कफोर्स से करीब 18000 एंप्लॉयीज को काम से बाहर निकालने का ऐलान किया था। इसके बाद मार्च के आखिरी दिनों में कंपनी ने फिर 9000 एंप्लॉयीज की छुट्टी कर दी थी |
हायरिंग भी कर सकती है कंपनी
अमेजॉन ने इस साल बड़े पैमाने पर छटनी की थी । हालांकि एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि अमेजॉन समेत कुछ अमेरिकन कंपनी ने की थी छटनी । अब कर रही है हायरिंग ।हालांकि इस बार कम सैलरी पर एम्पलॉइस की हायरिंग होगी । कंपनी ने h1b वीजा के लिए आवेदन भी कर दिए हैं। यह वीजा विदेशी कामगारो यानी अमेरिका में काम करने के लिए जरूरी होता है। वही एक और अहम बात तो यह है कि अमेजॉन की वेब सर्विसिस ने भारत में 7 साल में यानी 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपए तक के निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई है । जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके तैयार होंगे।