स्लीपर के टिकट पर लीजिए अब एसी सफर के मजे, बस बुकिंग करते समय आपको करना होगा यह काम
कुछ मौकों पर ऐसा देखने को मिला है कि इनमें रिजर्वेशन तो स्लीपर कोच में कराया होता है पर हमारा टिकट एसी कोच में हो जाता है । हम इसकी वजह नहीं समझ पाते हैं । तो आइए हम जानते हैं कि ये कैसे होता है । ट्रेन में तीन तरह के कोच होते हैं। जनरल, स्लीपर और एसी। जनरल कोच में आप साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं । लेकिन स्लीपर और एसी कोच में सफर करने के लिए आपको रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य होता है।
भारतीय रेलवे के जरिए हर रोज लाखों की तादात में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं। ट्रेन में तीन तरह के कोच होते हैं। जनरल, स्लीपर और एसी । जनरल कोच में आप साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं ।लेकिन स्लीपर और एसी कोच में सफर करने के लिए आपको रिजर्वेशन करवाना होता है। लेकिन कुछ मौकों पर ऐसा देखने को मिलता है कि हमने रिजर्वेशन तो स्लीपर कोच में कराया होता है पर हमारा टिकट एसी कोच में हो जाता है । हम इसकी वजह नहीं समझ पाते हैं तो आइए हम जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।
क्यों स्लीपर से एसी में ट्रांसफर हो जाता हमारा टिकट
दरसल रेलवे में ऑटो अपग्रेडेशन की व्यवस्था होती है। रेलवे ने अपनी इस स्कीम को यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया है । ट्रेन में रिजर्वेशन कराते वक्त रेलवे यात्री को ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन देता है । इसमें आपने जिस क्लास में कोच के लिए अपना टिकट बुक किया है उसकी टिकट उससे ऊपर की क्लास के कोच के लिए अपडेट हो जाती है । यानी अगर आपने स्लीपर कोच में टिकट बुक किया है तो वह थर्ड एसी में अपडेट हो जाती है।
नहीं देना होता है कोई भी पैसा
रेलवे के ऑटो अपग्रेडेशन सर्विस की सबसे खास बात यह होती है कि इसमें आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है । इस सुविधा के तहत जैसे अगर किसी ने अपना टिकट एसी में कराया है तो उसका टिकट सेकंड एसी में अपग्रेड हो जाएगा । हालांकि इस सुविधा का फायदा तभी मिलता है जब कोच में थर्ड एसी अवेलेबल हो।
इस वजह से रेलवे लेकर आइए यह स्कीम
कई बार फर्स्ट एसी और सेकंड एसी में सीटें खाली रह जाती है इसकी वजह यह है कि इसका किराया काफी ज्यादा होता है । ऐसे में इन सीटों के खाली रहने पर रेलवे को नुकसान होता है । जिस वजह से रेलवे ने ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम को लॉन्च किया है। जिसमें सीट खाली रहने पर टिकट को अपडेट कर दिया जाता है । जैसे कि अगर फर्स्ट एसी में सीट खाली है तो सेकंड एसी वाले टिकट को उसमें अपडेट कर दिया जाता है। अगर आप को भी इस सुविधा का फायदा लेना है तो आपको टिकट बुकिंग कराते वक़्त केवल ऑटो अपग्रेडेशन के ऑप्शन को चुनना होगा |