18 मई को होगी मुख्यमंत्री और कैबिनेट की शपथ समारोह? डीके शिवकुमार या सिद्धरमैया किसी एक नाम पर मुहर लगनी है बाकी
कांग्रेस विधायक दल की रविवार शाम बेंगलुरु में निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया । इससे पहले कांग्रेस के कैबिनेट पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ निर्वातमान विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ बैठक हुई।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री का ताज किस के सिर सजेगा रविवार को भी साफ नहीं हो पाया । जबकि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के शपथ लेने की तारीख और दिन भी सामने आ गई है । कर्नाटक के नव निर्वाचित विधायक ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया । वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टर ने बताया कि गुरुवार यानी 18 मई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा।
पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल की रविवार शाम बेंगलुरु में निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल के नेता चुनने का अधिकार दिया गया ।इससे पहले कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ में वर्तमान विधायक दल में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ बैठक की |
कांग्रेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ,जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।
बैठक में कांगेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेसी सांसद और नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात की सुरजेवाला ने कहा “कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए ” जिसमें कर्नाटक की जनता का ध्यान किया गया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे यह कहा गया।
केसी वेणुगोपाल ने कहा विधायक की राय लेने की प्रक्रिया आज रात ही पूरी कर ली जाएगी । यह एक सम्मत प्रस्ताव है जिसमें सिद्धरमैया ने पेश किया और डीके शिवकुमार समेत सभी वरिष्ठ नेता की तरफ से इसका समर्थन किया गया है।
गांधी परिवार और राष्ट्रीय कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे । कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी “समान विचारधारा” पार्टियों को निमंत्रण भेजा है।
इस मामले की सीधे तौर पर जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि कर्नाटक कैबिनेट की अंतिम रूपरेखा 1 या 2 दिन में आकार ले लेगी।
राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीती है । जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा नीत जनता दल जेडी(एस) ने 66 और 19 सीट जीती।