अश्नीर ग्रोवर और उसके परिवार ने किया 81 करोड़ का घोटाला, 8 धाराओं में FIR दर्ज
फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे के पूर्व MDअश्नीर ग्रोवर और उसके परिवार की दिक्कतें बढ़ गई हैं आर्थिक मामले की जांच एजेंसी इकोनामिक अफेसेज विंग ने अश्विन ग्रोवर और उसकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के साथ उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 8 धाराओं में FIR दर्ज किया है जानिए यह पूरा मामला और किन किन धाराओं में FIR हुई है
दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे के पूर्व MDअश्नीर ग्रोवर और उसके परिवार की फिलहाल दिक्कतें बढ़ गई हैं उनके और उनके परिवार के खिलाफ एफ-आई-आर दर्ज हो गई है आर्थिक मामले की जांच एजेंसी इकोनॉमिक्स अफेसेज विंग ने अश्वनी ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के साथ उनके परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता ,सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ बुधवार को FIR दर्ज हुई है यह FIR 8 धाराओं में दर्ज हुई है जिसमें धारा 409 (पब्लिक सर्वेंट, बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा भरोसे के आपराधिक हनन),
धारा 420 (प्रॉपर्टी को लेकर बेईमानी और धोखाधड़ी), धारा 467 (कीमती सिक्योरिटीज, वसीयत इत्यादि के फर्जीवाड़े) और धारा 120बी ( आपराधिक षड्यंत्र) शामिल हैं इसके अलावा ₹81करोड़ के इस फर्जीवाड़े में ग्रोवर और उसके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 धारा 409 धारा 468 और धारा 471 के तहत भी मामला बना हुआ है
ग्रोवर परिवार के लिए बड़ी मुश्किल है
भारतपे का कहना है कि f.i.r. सही दिशा में उठाया गया कदम है जिससे यह सामने आ सकेगा कि ग्रोवर परिवार ने अपनी निजी आर्थिक फायदे के लिए कौन-कौन से लेनदेन किए हैं कंपनी के मुताबिक इस फायर से अब जांच एजेंसी अपराधिक मामलों की गहराई से जांच कर सकेगी और दोषियों को सजा दिला सकेगी कंपनी ने सभी जरूरी सहयोग देने की बात की गई है इस मामले में भारतपे को एमजेएम लीगल सलाह दे रही है| MZM Legal LLP के मैनेजिंग पार्टनर जुल्फिकार मेनन का कहना है कि ईओडब्ल्यू के पास एक विस्तृत शिकायत के बाद जांच हुई और अब इस बात की खुशी है कि जांच एजेंसी ने संज्ञान लिया है और ऐश कर दी गई है
6 महीने में ग्रोवर के खिलाफ 5 मामले
अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ पिछले 6 महीनों में 5 मामले दर्ज हो चुके हैं जनवरी 2022 में भारतपे में वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर उनके खिलाफ कानूनी मामला दर्ज हुआ और मार्च 2022 में उन्होंने कंपनी में पड़ गई इसके बाद दिसंबर 2022 में भारतपे ने ग्रोवर और उसके परिवार के खिलाफ दिल्ली पुलिस के ईओडब्यू के पास अपराधिक मामला दर्ज कराया यह मामला ₹81 करोड़ के फर्जीवाड़े भरोसे के अपराधिक उल्लंघन, षड्यंत्र, धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा और सबूत नष्ट करने से जुड़ा था
दिसंबर में ही भारतपे ने गौरव और उसके परिवार से ₹88 करोड़ की रिश्वत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में सर्वे याचिका दायर की | इसने ग्रोवर के प्रतिबंधित 1.4 फ़ीसदी हिस्सेदारी और फाउंडर का टाइटल वापस लेने के लिए सिंगापुर की आर्बिट्रेशन में याचिका दायर किया इस साल जनवरी में भारतपे के को-फाउंडर भाविक कोडालिया ने दिसंबर 2018 मैं ट्रांसफर किए गए शेरों को वापस लेने के लिए ग्रोवर पर मुकदमा दायर किया फिर पिछले महीने अप्रैल 2023 में कंपनी को को फाउंडर शाश्वत नकरानी ने ग्रोवर पर अनपेड शेयर के लिए मुकदमा दायर किया