विश्वविद्यालय प्रशासन ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी किया नोटिस
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी को नोटिस मंगलवार या फिर बुधवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नोटिस में उनको आगाह किया जाएगा कि इस तरह के दौरे छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं । इस तरह के किसी भी दौरे या फिर बातचीत के लिए एक प्रोटोकॉल की जरूरत होती है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौरा किया था इस दौरान राहुल ने विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट बॉयज़ हॉस्टल का दौरा किया।
पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने दौरे और वहां पर स्टूडेंट के साथ खाना खाने और बातचीत के बाद अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक नई मुश्किल में पड़ गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह लिखा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी राहुल गांधी के खिलाफ एक नोटिस जारी करेगी साथ ही उनको भविष्य में इस तरह के बिना मंजूरी वाले दौरे के लिए आग्रह करेगी |
राहुल गांधी को भेजा गया नोटिस
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी को मंगलवार या बुधवार को नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नोटिस में उनको आग्रह किया जाएगा कि इस तरह के दौरे छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं । इस तरह के किसी भी दौरे या फिर बातचीत के लिए एक प्रोटोकॉल की जरूरत पड़ती है।
शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय गए थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। इस दौरे में राहुल गांधी ने पोस्टग्रेजुएट बॉयज़ हॉस्टल का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने कुछ स्टूडेंट से बातचीत भी की और उनके साथ दोपहर में लंच किया। राहुल गांधी का यह दौरा अनऑफिशियली था जब वह कैंपस में पहुंचे तो उस वक्त कई सारे स्टूडेंट लंच कर रहे थे।
क्या कहा रजिस्ट्रार ने
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा कि हम अपने कैंपस में ऐसी हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम राहुल गांधी को नोटिस भेजकर कहेंगे कि उन्हें इस तरह की हरकत को दोबारा नही करना चाहिए।इस तरह स्टूडेंट की सुरक्षा को खतरे में ना डाला जाए। वही स्टूडेंट यूनियन ने आरोप लगया है कि ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी पर दबाव बनाया जा रहा है। वही रजिस्ट्रार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हम पर कोई दबाव नहीं है यह केवल अनुशासन से जुड़ा मामला है।
राहुल गांधी के दौरे के बाद जारी किया गया एक बयान
दिल्ली यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के दौरे के बाद एक बयान जारी किया है। कि अचानक से और बिना बताए कैंपस में प्रवेश करना हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और खुद उनकी भी सुरक्षा को खतरे में डालता है। विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह के अतिक्रमण की घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और यह सुनिचित् करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा ना किया जाए।