अब तू मुझे सिखाएगा खेलना “ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कब और क्यों शुरू हुआ बहस का दौर?
चश्मदीद ने बताया किसने क्या कहा
कैमरे में कैद हुए इस शर्मसार लड़ाई में दोनों क्रिकेटरों ने एक दूसरे को भद्दी भद्दी मां बहन की गालियां भी दी |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को रात आईपीएल मैदान के दौरान हुई झड़प की शुरुआत कब और कहां से हुई इसे लेकर वहां मौजूद लोगों का अलग-अलग दावा है । चलिए हम आपको पूरी कहानी के बारे में बताते हैं |
लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है जबकि नवीन उल हक पर 50 फ़ीसदी फीस का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मैच के दौरान और बाद में विराट कोहली ,अमित मिश्रा, नवीन उल हक और गौतम गंभीर से जुड़ी तीन अलग-अलग घटनाएं हुई। दोनों टीमों के मैच के दौरान कोहली और गंभीर मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस असहज स्थिति में है।
कैमरे में कैद हुई इस शर्मनाक लड़ाई में दोनों क्रिकेटरों ने एक दूसरे को गालियां दी। रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को रात हुए आईपीएल मैच के दौरान हुई इस झड़प की शुरुआत कब और कहां से हुई इसे लेकर वहां मौजूद लोग अलग-अलग दावा कर रहे हैं। लेकिन दोनों के बीच असल में क्या हुआ । काइल मेयर और विराट कोहली के बीच क्या बात हो रही थी । जो गौतम गंभीर उन्हें खींच कर ले गए चलिए हम आपको पूरी कहानी बताते हैं |
चश्मदीद ने बताइए पूरी कहानी
दोनों के बीच हुई बहस के दौरान किसी ने क्या कहा एक चश्मदीद ने न्यूज़ एंकर को पूरी कहानी बताई एक टीम में शामिल प्रत्यक्षदर्शी ने कहा आपने टीवी पर देखा कि काइल मायर्स और विराट कोहली मैदान के बीच कुछ देर तक साथ चल रहे है| मायर्स ने विराट से पूछा कि वह उन्हे गली क्यों दे रहे थे । तब विराट ने कहा कि वह उन्हे घूर क्यों रहा था। इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी की विराट 10वे नंबर के बल्लेबाज नवीन उल हक को लगातार गालियां दे रहे हैं।
इसके कुछ सेकंड के बाद लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को कोहली के साथ बात करते देखा गया। गौतम गंभीर मेयर्स को दूर ले गए, इस दौरान कोहली नाराज दिख रहे थे | प्रत्यक्षदर्शी ने आगे कहा गौतम को लगा कि हालत बिगड़ ना जाए तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो। तब विराट ने कुछ कहा उसके बाद तीखी बहस हुई जो बचकाना थी |
जोशी ने बताया कि गौतम गंभीर ने कहा कि क्या बोल रहा है बोल। इस पर विराट ने कहा कि मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं आप क्यों घुस रहे हो | इस पर गौतम ने कहा कि तूने अगर मेरे प्लेयर्स को बोला है तो मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है। विराट ने इस पर कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखीये है। फिर गंभीर ने कहा कि तो अब तू मुझे सिखाएगा। इसके बाद दोनों को अलग अलग किया गया।
अमित मिश्रा ने मामला बढ़ता देख दोनों को अलग किया | प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों का बर्ताव बचकाना था। इससे पहले 2013 में भी आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान दोनों में झड़प हुई थी। कोहली उस समय सुपरस्टार बनने की ओर थे। जबकि गंभीर केकेआर के कप्तान थे । गंभीर आज भी उतने ही आक्रमक है और टीवी एक्सपर्ट भी है। इसके अलावा लखनऊ के मेंटोर और रिमोट कंट्रोल कप्तान है। वही कोहली आरसीबी के स्टार क्रिकेटर है हालांकि, कागजों पर फाफ डु प्लेसी कप्तान हैं।
READ MORE :-
बृजभूषण शरण सिंह को पहलवानों ने दी धोबी पछाड़, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया पद छोड़ने का निर्देश
खेल मंत्री के यहां शुरू हुआ दंगल
भारत सीरीज जीतने उतर गया है : T20
खिलाड़ियों की उपलब्धि देश का गौरव है उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा परम कर्तव्य है