यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने किया मां काली का अपमान | भारतीय यूजर्स में विदेश मंत्री से की कार्रवाई की मांग, बताया- हिंदूफोबिक
रक्षा मंत्री के अधिकारी ट्विटर अकाउंट में हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की तरह अपस्कर्ट पोज में एक महिला की तस्वीर पोस्ट किया जिसका टाइटल था ‘वर्क ऑफ आर्ट’। हालांकि विरोध के बाद ट्वीट को हटा लिया गया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्री के वरिष्ठ कलाकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि यह दुनिया भर में हिंदू भावनाओं पर एक हमला है।
यूक्रेन के रक्षा मंत्री के ट्विटर ने भारत में सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है । इस ट्वीट में धमाके के धुयें के ऊपर एडिट करके एक महिला आकृति की तस्वीर लगाई गई जो कथित रूप से दिखने में हिंदू देवी महाकाली जैसी लग रही है । इसे लेकर भारत में लोगों ने नाराजगी जताई है | नेटिजेंस ने ट्वीट को “हिंदूफोबिक” करार दिया है और यूक्रेन से माफी की मांग की है|
यूक्रेन के रक्षा मंत्री के अधिकारी टि्वटर अकाउंट में हॉलीवुड अभिनेता मर्लिन मुनरो की तरह अपस्कर्ट पोज में एक महिला की तस्वीर पोस्ट की जिसका टाइटल था ‘वर्क ऑफ आर्ट’ हालांकि विरोध के बाद इस ट्वीट को हटा दिया गया था|
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्विटर पर कहा कि यह दुनिया भर में हिंदू भावनाओं पर एक हमला है । एक यूजर ने मांग की कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत में युक्रेन दूत के साथ इस मामले को उठाना चाहिए।
उस यूजर ने ट्वीट किया “यूक्रेन फैंस के हैंडल से सर्वोच्च हिंदू देवी महाकाली का मजाक उड़ाते हुए देख हैरान हुई” डॉ. एस जयशंकर को इस मुद्दे को उठाना चाहिए और यूक्रेन को समन करना चाहिए।
मां काली को एक सर्वोच्च हिंदू देवी का मजाक उड़ाते हुए यूक्रेन के रक्षा हैंडल को देख कर चौक गए । डॉ. एस जयशंकर को इस मुद्दे को उठाना चाहिए और यूक्रेन को बोलना चाहिए मुझे उम्मीद है कि रूस तुम्हें और ज्यादा प्यार भेजेगा यूक्रेन |
एक और यूज़र ने जयशंकर और विदेश मंत्री से इस ट्वीट पर ध्यान देने का अनुरोध किया।
इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने भारत का दौरा किया था। तब उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व यूरोप के देश में आमंत्रित करना चाहते हैं |
पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमला शुरू करने के बाद झापरोवा पहली बार भारत पहुंची। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन चाहता है कि भारत क्रेमलिन के साथ संघर्ष को हल करने में मदद करें और उन्होंने कहा हमारा मानना है कि भारत को यूक्रेन मुद्दे में काफी हद तक शामिल होना चाहिए |
झापरोवा ने पहले कहा था कि भारत एक वैश्विक लीडर है और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और शांति को बढ़ावा देने में मदद करता है । उन्होंने पिछले साल सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का हवाला दिया था कि “आज का युग युद्ध का नहीं है। “