दातों के लिए वरदान है दातुन, दूध की तरह चमकेंगे दांत
दांतों की सफाई के लिए बहुत सारे लोग आज भी दातुन का इस्तेमाल करते हैं । औषधीय गुणों से भरपूर दातुन के बहुत से फायदे हैं। नीम के पेड़ ,बबूल के पेड़ जैसे तमाम पेड़ों की दातुन औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आयुर्वेद में दातुन के ढेर सारे फायदे बताए गए हैं।
अगर आप भी अपने दांतो में सफेदी की चमक लाना चाहते हैं तो आज से ही दातुन का प्रयोग करें । हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं या तो यू समझे कुछ ऐसे उपाय साझा कर रहे हैं। जिससे दातों को सफेद रखा जाए और दिन भर आपको ताजगी का भी एहसास होगा । आप दांतों की सफाई के लिए औषधीय गुणों से भरपूर दातुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुराने समय में भी दातुन का प्रयोग किया जाता था। आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो दातुन का ही इस्तेमाल करते हैं। इससे दातों की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। दांतों की सफाई के लिए नीम के पेड़ की पतली टहनी का प्रयोग किया जाता है । जिसे दातुन कहते हैं। इनको अंग्रेजी भाषा में Teeth cleaning twig कहते हैं। यह पेड़ की पतली टहनी से बनी होती है। इसका सदियों से गांव देहात में दांत साफ करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है । आज हम आपको दातुन के फायदे और किस पेड़ की दातुन करनी चाहिए बता रहे हैं।
क्यों करें दातुन
दातुन का जिक्र सबसे ज्यादा आयुर्वेद में आता है आयुर्वेद के मुताबिक कफ दोष को दूर करने के लिए हमेशा सुबह दातुन करना चाहिए दातुन का इस्तेमाल करने से किसी भी तरह की समस्या नहीं होती है। दातुन का इस्तेमाल दातों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिये बेहद फायदेमंद होता हैं। दातुन करते समय उसमें बनने वाली लाल को अगर निकल ले तो पेट से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें हमेशा के लिए दूर हो जाती है। दातुन करने से मुंह में आ रही दुर्गंध भी हमेशा के लिए खत्म हो जाती है । तो से ही मसूड़े मजबूत होते हैं और दांत भी मजबूत हो जाते हैं।
नीम की दातून
नीम की दातून आपको मसूड़ों की सूजन , पयारिया, दांतों में कीड़ा लगना, पिप आना ,जलन, दातों का टेढ़ा होना जैसे समस्याओं में आराम मिलता है। नीम की दातुन करने से गर्भवती महिलाओं के गर्भाशय में शिशु को रोग से दूर रखने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से पाचन क्रिया भी दुरुस्त हो जाती है।
बबूल की दातुन
मसूड़ों और दांतों की मजबूती के लिए बबूल की दातुन बेहद फायदेमंद मानी गई है । दातुन से सिर्फ दांत ही नहीं चमकते बल्कि मेमोरी भी तेज होती है। अगर महिलाएं बाबुल के दातुन का नियमित रूप से इस्तेमाल करें तो इससे बांझपन एवं गर्भपात का खतरा बहुत कम हो जाता है । मुंह के छाले होने पर बबूल के दातुन का इस्तेमाल फायदेमंद माना गया है।
बेर की दातुन
बेर की दातुन करने से गले की खराश जैसी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है इससे आवाज भी साफ होती है।
बरगद की दातुन
बरगद की छाल में 10 फ़ीसदी टैनिक पाया जाता है | बरगद का इस्तेमाल कई रोगों से निपटने के लिए भी किया जाता है| दातुन के जरिए चूसा जाने वाला रस आपके मूंह को सभी प्रकार के रोग से सुरक्षित करता है।