चेहरे पर तिरंगा बनाए युवती को स्वर्ण मंदिर में जाने से रोका , “ यह पंजाब है इंडिया नहीं ”
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह ग्रेवाल ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा कि एक कर्मचारी झंडे को पहचान नहीं पाया क्योंकि उस पर अशोक चक्र नहीं था। वीडियो में एक शख़्स और युवती गुरुद्वारे के एक अधिकारी के साथ बहस करते दिखाई दे रहे हैं हैरान करने की बात यह की वीडियो में अधिकारी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यह भारत नहीं पंजाब है।
पंजाब के अमृतसर में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में एक युवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने देखा गया है । रिपोर्ट के मुताबिक एक युवती को स्वर्ण मंदिर में जाने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि लड़की अपने चेहरे पर भारतीय तिरंगा प्रिंट करा कर गई थी इस वीडियो में एक शख्स गुरुद्वारे के एक अधिकारी के साथ बहस करता दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि वीडियो में अधिकारी यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि भारत नहीं पंजाब है इतना ही नहीं इस दौरान वह युवती के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दिया है।
वीडियो में युवती को देखकर एक शख्स स्वर्ण मंदिर के अधिकारी के पास जाता है और उससे पूछता है कि सरदार जी इस गुड़िया को जाने क्यों नहीं दे रहे क्या कारण है इस पर उसने तर्क दिया कि उसके चेहरे पर झंडा लगा है जब सब पूछते हैं कि क्या यह इंडिया नहीं है तो अधिकारी कहते हैं कि यह पंजाब है इस पर युवती के साथ मौजूद शख्स कहते हैं कि पंजाब इंडिया में नहीं है क्या?
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि इसके बाद वह बहस और बढ़ जाती है। लड़की वहां मौजूद कर्मचारी से कहती है क्या बकवास कर रहे हो इसके बाद वह अधिकारी भड़क जाता है । और युवती का मोबाइल छीनने लग जाता है । यह वीडियो सामने आने के बाद एक नई बहस शुरू हो जाती है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह ने इस घटना के बाद माफी मांगते हुए कहा कि कर्मचारी झंडे को पहचान नहीं पाया क्योंकि उस पर अशोक चक्र नहीं था। उन्होंने कहा यह एक सिख धार्मिक स्थल है हर धार्मिक स्थान की अपनी मर्यादा होती है हम आपका स्वागत करते हैं | अगर किसी अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया है तो हम क्षमा मांगते हैं । उसके चेहरे पर झंडा हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं था क्योंकि उसमें अशोक चक्र नहीं था यह एक राजनीतिक झंडा हो सकता था।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसको लेकर ट्वीटर पर लोगों में बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इस युवती का समर्थन करते नजर आ रहे हैं और तो कुछ उसे गलत ठहरा रहे हैं एक यूजर ने ट्वीटर में यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह चौंकाने वाला मामला है युवती को स्वर्ण मंदिर में एंट्री करने नहीं दिया गया क्योंकि उसके चेहरे पर भारतीय ध्वज का टैटू है। इस खालिस्तानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए । उन्हें नजरअंदाज करना कोई समाधान नहीं है क्योंकि उसका अहंकार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।