एप्पल के सीईओ नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं, दिल्ली और मुंबई में अपना स्टोर खोलने जा रही है कंपनी
एप्पल इस हफ्ते मुंबई और दिल्ली में अपना पहला रिटेल आउटलेट ओपन करने जा रही है । एप्पल भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देखता है। जहां भारत के केवल 3 फ़ीसदी बाजार हिस्सेदारी के बावजूद भी कंपनी कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं के जरिए आईफोन निर्यात और इसके असेंबल करने को बढ़ावा दे रही है । भारत सरकार से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एप्पल के सीईओ दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक एप्पल के सीईओ टिम कुक जल्दी ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल एप्पल दिल्ली और मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है । जिसके तहत टीम कुक भारत की यात्रा पर है । अपनी इस यात्रा के दौरान वो पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
डिप्टी आईटी मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं टिम कुक
सूत्रों से जानकारी मिली है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक अपनी इस यात्रा के दौरान उप आईटी मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी के ऑफिस से इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार किया है । और आईटी मिनिस्टर के ऑफिस से भी इसके जवाब पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा गया है कि भारत जो कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन का बाजार भी वह एक एप्पल आईफोन का फोकस बढ़ाने को लेकर टिम कुक ने कई सारी मीटिंग की है।
भारत से किया जा रहा है आईफोन का एक्सपोर्ट
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वर्ष अप्रैल 2022 के बीच भारत में लगभग 9 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया था जिसमें से 50% से भी ज्यादा आईफोन निर्यात शामिल है । सोमवार को केवल कुछ खास लोगों के लिए एक निजी कार्यक्रम में मुंबई में एप्पल का पहला स्टोर खोला गया । मंगलवार को यह स्टोर आम लोगों के लिए भी ओपन हो जाएगा । दिल्ली में गुरुवार को एप्पल के स्टोर का उद्घाटन किया जाएगा।
अभी तक डीलरों के जरिए ही भारत में बेचे जा रहे थे आईफोन
भारत में एप्पल अभी तक रिटेलर्स या फिर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के जरिए अमेजॉन या फिलिप कार्ड के जरिए ही एप्पल की बिक्री कर रहा था। मुंबई में खोला गया एप्पल का स्टोर रिलायंस जिओ मॉल में है और इसका एरिया 20,800 वर्ग फिट है । भारत में आईफोन को तीन कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कॉर्प और पेगाट्रॉन कॉर्प के जरिए असेंबल किया जाता है। भारत में आईपैड और इयरपोर्ट्स को असेंबल करने की भी योजना बनाई जा रही है।