पिता अतीक अहमद के बेटे का हुआ एनकाउंटर, अतीक के पांचों बेटों के बारे में जाने सब कुछ
कुछ समय पहले असद के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हुए थे | लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की एक सड़क पर दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या करने वाले आधा दर्जन शूटरो का नेतृत्व करने वाला असद उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आख़िरकार प्रयागराज में 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में मार दिया है कुछ समय पहले तक असद के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं था । लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या करने वाले आधा दर्जन शूटरो का नेतृत्व करने वाला उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड शूटर था | यूपी पुलिस की कई टीमें असद की तलाश कर रही थी।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एक एनकाउंटर में मार गिराया है । विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में दोनों आरोपी 55 लाख के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आरोपी के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं । बता दें कि साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजपाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मृतक उमेश पाल की पत्नी जयपाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दोनों बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
कौन था असद ?
असद गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद का तीसरा बेटा था। कहा जाता है पिछले साल अगस्त में अतिक के खुंखार गैंग की बागडोर अपने दोनों बड़े भाइयों के अदालत मेंआत्मसमर्पण करने के बाद संभाली थी। यूपी पुलिस के सूत्रों ने न्यूज़18 को बताया है कि असद लखनऊ से काम करता था | जहां से उसने एक टॉप स्कूल से 12वीं पास की थी । लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जा सका क्योंकि उसके परिवार के अपराधिक इतिहास के कारण उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो पाया था। उमेश पाल हत्याकांड से पहले वह पुलिस के रडार पर नहीं था |
₹500000 का इनाम भी घोषित
असद पर अब उसके परिवार के किसी भी अन्य सदस्य की तुलना में सबसे अधिक ₹500000 का इनाम था। उसका पिता गैंगस्टर अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। जबकि उसका चाचा अशरफ यूपी के बरेली में बंद है उसकी अनुपस्थिति में अतिक के दो बड़े बेटे उमर और अली पिछले कुछ वर्षों में खूखार गैंग को लीड करते थे वही असद पढ़ाई कर रहा था |
पुलिस को संदेह है कि असद ने उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के लिए जेल से अतीक और अशरफ से निर्देश लिए थे। जिसके साथ अहमद परिवार की लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी। असद को अन्य शूटरो के साथ एक एसयूवी से निकलते हुए और पिस्तौल के साथ उमेश पाल पर गोली चलाते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था।
भाइयों के जेल जाने के बाद संभाली गैंगस की कमान
अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर 2018 में तब सुर्खियों में आया था । जब उसने लखनऊ की एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जयसवाल का अपहरण किया था बाद में रंगदारी न देने पर जयसवाल पर हमला किया गया था। अतिक के दूसरे बेटे अली पर भी हत्या के प्रयास और रंगदारी के मामले दर्ज है।
जांच एजेंसियों द्वारा इनाम घोषित किए जाने के बाद दोनों भाइयों ने पिछले साल जुलाई में अदालतों में आत्मसमर्पण कर दिया था । उन्हें डर था कि यूपी पुलिस उनका एनकाउंटर ना कर दे। यूपी पुलिस के अधिकारियों को शक है कि इसके बाद ही असद ने अतीक गैंग की बागडोर संभाली |
अतिक के दो और बेटे आजम और अबन है जो नाबालिक है दोनों दसवीं और आठवीं में पढ़ते हैं आजम और अबान वर्तमान में एक जुवेनाइल सेंटर में बंद है | परवीन भी उमेश पाल मामले में आरोपी है और लापता बताई जा रही है उसकी मां शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल मामले में आरोपी है फिलहाल वह भी लापता बताई जा रही है।