सऊदी अरब में यदि आप नौकरी के लिए जाना चाहते हैं तो वहां के सख्त कानून के बारे में एक बार जान ले|

सऊदी अरब में यदि आप नौकरी के लिए जाना चाहते हैं तो वहां के सख्त कानून के बारे में एक बार जान ले|

अगर आपको भी आने वाले समय में अपने परिवार के साथ सऊदी अरब जाना चाहते हैं तो आपको वहां के बारे में एक बार ठीक ठाक जानकारी होनी जरूर चाहिए । सऊदी अपने बेहद सख्त नियम और कायदे के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। जिसकी वजह से अगर आप सऊदी में नौकरी के लिए जाना चाहते हैं । तो आपको वहां की लाइफस्टाइल और नियम कायदों के बारे में जाना बेहद जरूरी है।

देश भर में हर साल हजारों की तादाद में लोग नौकरी की तलाश में बड़े-बड़े देशों में काम करने के लिए जाते हैं। इन बड़े देशों में सऊदी अरब सबसे बड़ा नाम हैं जो सबसे पहले आता है। हर साल काफी बड़ी संख्या में लोग सऊदी अरब कमाने के लिए जाते हैं। इन लोगों में एक बड़ी तादात छोटे शहरों और गांव से आने वाले लोगों की होती है। हालांकि पहले जहां लोग अकेले ही सऊदी अरब जाते थे । तो अब वही अब लोग अपने परिवार के साथ जाते हैं । अगर आप भी आने वाले वक्त में अपने परिवार के साथ सऊदी अरब जाना चाहते हैं। तो आपको वहां के बारे में एक बार पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

सऊदी अरब में हो रहे हैं यह अहम बदलाव

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब में कई सारे अहम बदलाव किए गए हैं। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश के बाजार को बाहरी दुनिया के लिए खोलना चाहते हैं । उनकी इच्छा देश की राजधानी रियाद को 10 सबसे बड़ी शहरी इकोनामी में शामिल करने की है साथ ही वह साल 2030 तक इस शहर की आबादी को 15 मिलियन के इजाफे के साथ 2 गुना भी करना चाहते हैं |

दुबई से रियाद शिफ़्ट हो रही है कई कंपनियां

आपको बता दें कि गल्फ देशों में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है । दुबई, इस पूरे इलाके का सबसे डेवलप्ड और फेमस शहर भी है। हालांकि अब धीरे-धीरे प्रवासी और कंपनियां दुबई से रियाद शिफ्ट होने की प्लानिंग पर काम करती दिखाई दे रही है । साल 2022 के अंत तक लगभग 80 कंपनियों ने अपने हेडक्वाटर को रियाद में ट्रांसफर करने के लिए लाइसेंस अप्लाई किया था। सऊदी अरब के इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर खालिद अल फलीह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रियाद जल्द ही राजनीतिक और आर्थिक रूप से मिडिल ईस्ट की भव्य राजधानी बन जाएगा |

क्या प्रवासियों के लिए एक सही जगह है रियाद

हालांकि इसी बीच एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या बुनियादी ढांचे रहने और लाइफस्टाइल के नजरिए से रियाद एक ठीक शहर है या नहीं इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि दुबई में लोगों को कई सारे सख्त नियमों से आजादी मिली हुई है । अगर एचएसबीसी रैंकिंग की मानें तो सऊदी अरब बहरीन कतर और सऊदी अरब अमीरात जैसे देशों में एक डिजायरेबल डेस्टिनेशन के मामले में पीछे है। यानी इन देशों के मुकाबले कम लोग सऊदी अरब जाना चाहते हैं। भले ही आयल इक्नॉमी होने की वजह से सऊदी अरब के पास काफी पैसा पर इस मामले में अभी भी यह देश सबसे पीछे चल रहा है |

सऊदी अरब में काफी सख्त कानून

हालांकि पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब के सख्त नियमों में कुछ नरमी आई है पर अभी भी यहां पर शराब पीना, विवाहेतर संबंध और समलैंगिकता दंडनीय नैतिक अपराध है।| इसके अलावा यहां पर रहने और इंटरनेशनल स्कूलों के भी काफी कम ऑप्शन है । ये बता भी हैं कि एक फेमस फुटबॉलर रोनाल्डो को पिछले साल सऊदी फुटबॉल टीम में शामिल होने के बाद अपनी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ रहने की अनुमति दी गई है | साथ ही वीजा मिलने में देरी भी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है।

क्या है बुनियादी मुद्दे

एक रिक्रूटमेंट फॉर्म के प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में यह बताया कि सऊदी में रहने के दौरान बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि पानी और सड़क से जुड़ी हुई समस्या । रियाद में कई सारी रियल स्टेट परियोजनाओं पर काम चल रहा है पर इन सभी में काफी देरी हो रही है। 2019 में यहां पर एक मेट्रो की भी शुरुआत होनी थी पर अभी तक यह चालू नहीं हो सकी है । हालांकि सऊदी के इकोनॉमी और प्लानिंग मिनिस्टर फैसल अलीब्राहिम ने मीडिया से कहा था कि रियाद आज और कल दोनों के लिए तैयार है।

रियाद में काफी महंगा है किराया

रियाद में रहना भी काफी खर्चीला होता है । रियाद में आवास की कमी के चलते घरों का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ गया है । एक रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में 2 बैडरूम अपार्टमेंट के लिए सालाना किराया लगभग 12 फ़ीसदी तक बढ़ चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि रियाद में कई सारे विदेशी पेशेवर आ रहे हैं जो कि एक आरामदायक घर चाहते हैं। रियाद में ऐसे घर काफी कम है जहां एक स्विमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं मौजूद होती हो।

कई सारे ऑफिस दुबई से रियाद में हो रहे शिफ़्ट

सऊदी अरब में सरकारी मीडिया कंपनी एमबीसी ग्रुप अपने कर्मचारियों को दुबई से रियाद में शिफ्ट करने की योजना बना रही है। साथ ही वह कर्मचारियों की सैलरी में भी 30 से 40 फ़ीसदी तक का इजाफा करने की तैयारी में है । हालांकि इसके बाद भी कई सारे लोग दुबई से रियाद नहीं जाना चाहते इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दुबई में ज्यादातर लोग बाहरी देशों से है । जिसकी वजह से वहां पर जीना ज्यादा आसान है । वही रियाद में ज्यादातर वहां के स्थानीय लोग ही मौजूद है और सख्त कानून की वजह से वहां पर रहना थोड़ा मुश्किल होता है।

इसके अलावा और भी है कई मुश्किलें

सऊदी अरब में रहने वाले बाहरी लोगों को यह बात भी पता होना चाहिए की वहां पर अगर आप सरकार की किसी भी तरह से आलोचना करते हैं तो आपको सीधा जेल भी जाना पड़ सकता है । इसके अलावा वहां पर आपके बोलने की आजादी पर भी कई तरह के प्रतिबंध है | साथ ही लिव इन में रहना गैरकानूनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat