ट्रेन में अपना सामान पार्सल कैसे कर सकते हैं जानिए इससे जुड़े सारे नियम और कायदे
यात्रा के अलावा ट्रेनों का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह सामान का आदान-प्रदान करने में भी होता है। खासतौर पर जब हम एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट कर रहे हो या कर रहे होते हैं तब ट्रेन के जरिए ही सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है। भारतीय रेल से सामान भेजना काफी सस्ता भी है । ऐसे में हमें इसके पूरे प्रोसेस को जानना जरूर चाहिए ।
भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन भी माना जाता है रोजाना लाखों करोड़ों की तादात में लोग ट्रेन का इस्तेमाल यात्रा के दौरान करते हैं । यात्रा के अलावा ट्रेनों में सामान का आदान-प्रदान होता है। खासतौर पर जब हम एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं। तब ट्रेनों के जरिए हम अपने सामान को शिफ़्ट करते हैं। भारतीय रेल से सामान भेजना काफी सस्ता होता है । ऐसे में हमें इसके पूरे प्रोसेस की जानकारी होनी चाहिए।
कैसे कर सकते हैं सामान ट्रांसपोर्ट
भारतीय रेल के जरिए आप लगेज या पार्सल के तौर पर अपने सामान को एक जगह से दूसरे जगह डिलीवरी कर सकते हैं। यहाँ लगेज का मतलब यह है कि आप सफर के दौरान अपने सामान को अपने साथ ही ले जा रहे हैं। वही आप इसे पार्सल के तौर पर भी डिलीवर कर सकते हैं। पार्सल में आपको सामान के साथ यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
कैसे कर सकते हैं पार्सल
ट्रेन के जरिए आपको सामान पार्सल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा । वहां पर आपको पार्सल काउंटर से सारी जानकारी हासिल हो जाएंगी। इसके बाद आपको पैकेज पर आपका नाम पता और सामान जहां पर भेजना है उस स्टेशन के बारे में बताना होगा। इसके बाद आपको अपना सामान पार्सल ऑफिस लेकर जाना होगा। फिर आपको फॉरवर्डिंग लेटर को भरकर फीस जमा करानी होगी और रसीद लेनी होगी । बता दें कि यह चार्ज दूरी और वजन के हिसाब से होता है। आप अपने सामान को एडवांस में भी बुक करा सकते हैं और ट्रेन छुट्ने के आधे घंटे पहले भी सामान को बुक किया जा सकता है।