अप्रैल माह में शुरू होगी चार धाम यात्रा, केदारनाथ और बद्रीनाथ में VIP दर्शन की सुविधा शुरू हो चुकी है
उत्तराखंड सरकार ने अप्रैल 2023 में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह के इंतजाम कर रखे हैं इस बार वीआईपी दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों से केदारनाथ और बद्रीनाथ में न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में सोमवार को वीआईपी फीस लगाने का फैसला किया गया और चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से वीआईपी दर्शन के लिए ली जाने वाली फीस को भी न्यूनतम कर दिया गया है इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ में वीआईपी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से काफी कम चार्ज किया जाएगा।
अगले महीने से होने वाली है चार धाम यात्रा शुरू। उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा पर यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार कई तरह के इंतजाम कर रही है इसी लिए चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से दर्शन के लिए ली जाने वाली फीस को भी न्यूनतम कर दिया गया है दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से काफी कम चार्ज किया जाएगा।
केदारनाथ और बद्रीनाथ में वीआईपी दर्शन के लिए किया जाएगा न्यूनतम चार्ज
उत्तराखंड सरकार ने अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के लिए काफी तरह के इंतजाम करने शुरू कर दिए गए हैं इस बार वीआईपी दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों से केदारनाथ और बद्रीनाथ में न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा केदारनाथ बद्रीनाथ की मंदिर (BKTC) की बोर्ड बैठक में सोमवार को वीआईपी फीस लगाने का फैसला किया गया था।
कितना है वीआईपी दर्शन करने के लिए चार्ज
बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में यह फैसला किया गया है कि श्रद्धालुओं को विशेष दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति ₹300 देने होंगे यह पहली बार है कि चार धाम यात्रा के दौरान वीआईपी दर्शन के लिए इस तरह का शुल्क किया गया है नई पर्ची और टिकट प्रणाली की शुरुआत मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही होने वाली है बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर स्मृति ने स्पष्ट किया है कि शुल्क केवल वीआईपी दर्शन के लिए किया जाएगा और अन्य तीर्थ यात्रियों के लिए यह लागू नहीं होगा | बीकेटी की बोर्ड बैठक में कई अन्य मुख्य निर्णय भी लिए गए हैं और बैठक में वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के लिए पूरी कार्ययोजना और वर्षीय बजट को भी मंजूरी दी गई है।
दोनों मंदिरों के लिए आवंटित हुआ करोड़ों का बजट
खबरों के मुताबिक बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय की अध्यक्षता में हुई बैठक 6 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है | इसमें करीब 40 करोड़ बद्रीनाथ मंदिर के लिए और करीब ₹36 केदारनाथ के लिए आवंटित किए गए हैं बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में दान की गणना के लिए नई हाईटेक प्रणाली की शुरुआत शामिल की गई है जिसके बाद बीकेटीसी का कोई भी कर्मचारी इस मंदिर परिसर में दान दक्षिणा स्वीकार नहीं करेगा |
प्रशासन यात्रा में आने वाले अतिथियों का गणमान्य लोगों की सुविधा के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी व बीकेटीसी के नोडल अधिकारी तैनात करेगा | वी आई पी टिकट प्रणाली से मंदिर में आने वाले आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी | केदारनाथ मंदिर में 100 किलो वजनी अष्ट धातु त्रिशूल स्थापित किया जाएगा और साथ ही मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ के जीर्ण-शीर्ण सभा भवन के जीर्णोद्धार का भी निर्णय लिया।