आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन सस्ता पैकेज राम नवमी के अवसर पर
रामनवमी का पर्व भगवान राम के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है ऐसे में अगर आप राम नवमी के अवसर पर कहीं यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आप भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा का प्लान कर सकते हैं आईआरसीटीसी अयोध्या की यात्रा कराने वाला बेहतरीन सस्ता टूर प्लान लेकर आया है।
हिंदू धर्म के सबसे पवित्र चारों में से एक रामनवमी के आने में बस कुछ ही दिन बाकी है | इस साल 30 मार्च 2023 को राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा | रामनवमी का पर भगवान राम जी के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है ऐसे में अगर आग राम नवमी के अवसर पर कही यात्रा का प्लान कर रहे तो आप भगवान राम की नगरी अयोध्या की धार्मिक यात्रा कर सकते हैं इसके लिए आईआरसीटीसी अयोध्या की यात्रा करने वालों के लिए एक बेहतरीन सस्ता प्लान लेकर आई है आइए जानते हैं इस टू पैकेज की सारी जानकारी |
कहां से शुरू होगी यात्रा
अयोध्या के इस यात्रा की शुरुआत इंदौर रेलवे स्टेशन से होगी इंदौर रेलवे स्टेशन से यात्री महाकाल एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए रवाना होंगे अगले दिन वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्री होटल में आराम कर सकेंगे फिर साइडसीन के लिए सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे रात का आराम करके अगले दिन प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे | प्रयागराज में यात्रियों को संगम और हनुमानगढ़ी की सैर कराई जाएगी।
इसके अगले दिन का प्लान
रात भर प्रयागराज में आराम करने के बाद अगले दिन राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे रात भर अयोध्या में आराम करने के बाद अगले दिन सुबह का नाश्ता करने के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन से इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे अगले दिन सुबह इंदौर के लिए रवाना होंगे।
क्या टूर का किराया और मिलने वाली सुविधाएं
अयोध्या प्रयागराज और वाराणसी में इन पांच रातों और 6 दिन वाले इस टूर पैकेज के लिए सैलानियों को ₹13650 का किराया देना होगा
इस टूर में सैलानियों को थर्ड एसी का टिकट दिया जाएगा डीलक्स होटल में तीन बातों का ठहराव साइडसीन के लिए गाड़ी और ब्रेकफास्ट के साथ डिनर की सुविधा भी दी जाएगी।