दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची, महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर मांगी जानकारी
महिलाओं के यौन शोषण पर दिए गए बयान के मामले में दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए आज राहुल गांधी के घर पहुंची इस मामले पर पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था दिल्ली पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी से मिलकर उन महिलाओं की डिटेल लेना चाहती है जो यौन हिंसा की शिकायत हुई है जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सांसद राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है खबर है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हूडा उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे हैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के दिए यौन उत्पीड़न को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था इस नोटिस का जवाब नहीं दिया था ऐसे में दिल्ली पुलिस इस मामले में बातचीत करने के लिए उनके घर पहुंच गई।
दरअसल राहुल गांधी ने कश्मीर में कहा था कि उनसे कई महिलाओं ने यूनियन की शिकायत की है आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है दिल्ली पुलिस राहुल गांधी से उन महिलाओं की डिटेल जानना चाहती है कि ताकि कानूनी कार्रवाई कर सके और महिलाओं को इंसाफ मिल सके राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस से नहीं मिले राहुल गांधी :-
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हम 15 मार्च को उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे लेकिन वह नहीं मिले हम अगले दिन पहुंचे और नोटिस दिया था हम उनके घर पीड़ितों का बयान लेने आए हैं | अगर पीड़ित महिला दिल्ली से हैं तो उसकी जांच करनी जरूरी है बता दे कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखरी दिन राहुल गांधी ने कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है इस से लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजा था और इसका सवाल पूछा था लेकिन राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया जिससे ऐसे का है कि पुलिस ने राहुल गांधी से उन महिलाओं की डिटेल देने के लिए भी कहा था।
पुलिस को नहीं मिली कोई महिला
पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर दिल्ली में उनकी टीम ने छानबीन की हमें कोई भी ऐसी महिला नहीं मिली हमने पहले भी जानने की कोशिश की थी लेकिन राहुल गांधी विदेश में थे इसलिए हम नहीं मिल पाए पुलिस चाहती है कि जल्द से जल्द इसकी जानकारी लेकर हम उस पर कार्रवाई कर सकें जिससे विक्टिम को कोई परेशानी ना हो, बस यही जानकारी लेने के लिए हम यहां आए हैं।
कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र पर हमला
वहीं कांग्रेस ने 16 मार्च को ट्वीट किया था जिसने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के 45 दिन उन्होंने दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला था जिसमें यौन हिंसा से पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांगी है | पार्टी ने कहा कि हम कानून के अनुसार नोटिस का जवाब देंगे सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है इसके साथ ही वह महिला सशक्तिकरण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विपक्ष को भी कमजोर कर रही है।
लंदन वाली स्पीच पर राहुल गांधी ने दी सफाई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंदन में दिए गए पर चुप्पी तोड़ दी है मंत्रालय की बैठक में उन्होंने लंदन में दिए अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा की उनका बयान एक व्यक्ति को लेकर था सरकारी आदेश को लेकर नहीं था बता दें कि भारत की अध्यक्षता पर 18 मार्च को विदेश मंत्री की संसदीय सलाहकार समिति की मीटिंग हुई थी यहां राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे इस दौरान बीजेपी के विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई | बीजेपी ने राहुल के विदेश में दिए हुए बयान को लेकर भी उन पर जमकर हमला बोला इसके बाद राहुल ने अपनी सफाई वाला बयान जारी किया।