बिजली विभाग के कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए
ऊर्जा मंत्री ने कहा एस्मा, एन एस ए और रासुका के तहत होगी कार्यवाही, गिरफ्तारी का दौर शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार और बिजली विभाग की रार तेज हो गई है बिजली विभाग के कर्मचारी गुरुवार की रात 10:00 बजे से 5 घंटे की हड़ताल पर चले गए इसके साथ ही सरकार ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों और अभियंता की गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है अभियंताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि बिजली विभाग अभियंताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर एक भी हड़ताली को गिरफ्तार किया गया तो हड़ताल अनिश्चित कालीन कर दी जाएगी वही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों और इंजीनियरों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई करने की बात की गई है इसका असर दिखने भी लगा है प्रयागराज, महोबा और महारगंज समेत कई जिलों में कर्मचारियों और नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। हड़ताल के समर्थन में देशभर के 2700000 बिजली कर्मियों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन जारी किया
आनपारा, ओबरा में रात्रि पाली के सभी शब्द प्रतिशत कर्मचारियों यूनियन इंजीनियर अभियंता हड़ताल पर चले गए हैं और सबने ड्यूटी पर जाने से इनकार कर दिया है संध्या पाली के बिजली कर्मियों ने ड्यूटी छोड़ने के लिए दवा बना रखा है ताप बिजली घरों में रात्रि पाली में शत-प्रतिशत हड़ताल हो गई है।
यूपी में 23 साल बाद बिजली कर्मचारियों और इंजीनियर बुधवार रात 12:00 बजे के बाद से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं मांगे पर कोई कार्यवाही ना होने से नाराज इंजीनियर 16 मार्च की रात 10:00 बजे से 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं ऐसे में 30000000 बिजली उपभोक्ता की परेशानी बढ़ गई है बारिश के बाद कानपुर, उन्नाव, लखीमपुर के बलिया और जगाओ पर फाल्ट बढ़ गए हैं बारिश के बाद बिजली गई तो उसको किसी ने सही नहीं किया है ऐसे में परेशानी बढ़ने लगी है सूत्रों का कहना है कि पूरे प्रदेश में छोटे-बड़े करीब 1000 से ज्यादा फॉल्ट हो गए हैं सरकार ने सबसे पहले संविदा और आउटसोर्सिंग वाले कर्मचारियों को टारगेट करने का फैसला किया है ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संविदा वालों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा |
जबकि एस्मा के तहत नियमित कर्मचारी को 6 महीने से लेकर 1 साल तक जेल में डाला जा सकता है अभी तक अलग-अलग शहरों को मिलाकर करीब 20 से ज्यादा कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा करने वाले तथा लोगों को उपलब्ध सुविधाओं में अड़चनें पैदा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जनहित और देश हित में बिजली विभाग में किसी भी प्रकार के कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऊर्जा मंत्री ने शक्ति भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को बिजली संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित घंटे के कार्य एवं विज्ञान पैदा करने के संबंध में विभाग की तैयारियों की जानकारी दे रहे थे|
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर बिधुत बहुत आवश्यक है जनहित की दृष्टि से किसी भी परेशानी से निपटने के लिए एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट के प्रबंधन को प्रदेश भर में लागू किया गया है हड़ताल करने वाले एवं बिधुत संघर्ष समिति को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है कि हमारी अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल बिधुत की सुचारू अवस्था में किसी भी प्रकार का वयवधान डालने पर जनता को परेशानी हुई तो एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसमें 1 वर्ष तक की सजा का भी प्रावधान है और उन्होंने कहा कि जो भी बिधुत संगठन एवं उससे जुड़े कर्मचारी सरकार के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं इस दौरान यदि कोई उन्हें कार्य में अर्चना जानी है या उसके साथ दुर्व्यवहार करना है या सरकार समिति को नुकसान पहुंचाता है तो ऐसे ही परिस्थिति में उसका क्रमिक या संगठन के नेता या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी यहां तक की एन ए तथा रासुका के प्रबंधन के तहत भी कार्रवाई ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संगठन एवं बिधुत कर्मियों ने सरकार का सहयोग करने की बात कही और कार्य बहिष्कार से अपने को दूर रखने का आश्वासन दिया प्रदेश सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी |