एक कपल ने कॉरपोरेट जॉब छोड़कर शुरू किया अपना बिजनेस, रोजाना समोसे बेचकर कमा रहे हैं ₹12 लाख
एक कपल ने 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अगले साल बेंगलुरु में उन्होंने ‘समोसा सिंह` के नाम से अपनी दुकान की शुरुआत की है यह फैसला उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हो गया इस दुकान पर हर महीने 30,000 समोसे बिकते हैं और उनका टर्न ओवर ₹45 करोड़ रुपए है।
समोसा भारत में एक पॉपुलर स्नैक्स के रूप में लोग पसंद करते हैं जिसे गांव से लेकर शहरों तक हर वर्ग के लोग इसके दीवाने हैं इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में इसमें अंतर हो जाता है लेकिन इसे इस्तेमाल होने वाले इंक्रीटीन्स इंग्रीडेंट लगभग समान ही होते हैं क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे कि समोसा बेचने वाला आज रोजाना ₹12 लाख रुपए कमा रहा है जी हां ठीक पढ़ा आपने | इसे सच कर दिखाया है बेंगलुरु के एक कपल ने दरअसल पति पत्नी की इस जोड़ी ने मिलकर बेंगलुरु में समोसा भेजने का बिजनेस शुरू किया था और आज सुबह रोजाना ₹12 लाख कमाते हैं।
अपर्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाए पैसे
जब उन्हें लगा कि किचन के लिए बड़ी जगह की जरूरत होगी तो उन्होंने अपना अपार्टमेंट भेज दिया और उन पैसों से बेंगलुरु में एक फैक्ट्री किराए पर ले ली रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के दंपति ने अपनी बचत का इस्तेमाल करके आउटलेट शुरू किया और एक बड़ी रसोई बनाने के लिए उसमें ₹80 लाख का निवेश किया।
इस कपल ने साल 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अगले साल बेंगलुरु में उन्होंने समोसा सिंह के नाम से अपनी दुकान शुरू कि यह फैसला उनके जीवन का एक टर्निंग प्वाइंट बन गया रिपोर्ट के मुताबिक इस दुकान पर हर महीने 30000 समोसे बिकते हैं और उसका टर्नओवर ₹45 करोड़ रुपए है यानी हर दिन ₹12 लाख की कमाई होती है।