भारत में रंगों का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं आमतौर पर लोग होली में रंगों से दूर भागते हैं इसकी वजह है कि अब केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल ज्यादा होता है ऐसे में आप घर पर रहकर प्राकृतिक रूप से रंग तैयार कर सकते हैं और होली खेल सकते हैं हमें पर्यावरण के अनुकूल ही होली मनाना चाहिए
रंगों का त्योहार होली रंगों के बिना अधूरी होती हैं लेकिन लोग मार्केट में मौजूद रंगों का इस्तेमाल करने से घबराते हैं इसकी एक वजह यह है केमिकल वाला रंग | आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप घर पर रहकर प्राकृतिक तरीके से होली के रंग बना सकते हैं प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का अपना ही अलग मजा है | इस बार होली 8 मार्च 2023 को मनाई जाएगी इस दिन लोग एक दूसरे को होली की बधाई देते हैं यह त्यौहार पूरे देश में बहुत ही उत्सुकता और उत्साह से मनाया जाता है
इस कलरफुल और वाइब्रेट फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आते हैं यह सामाजिक पार्टी हंसी डांस मिठाइयों का आनंद लेने और बहुत सारी खुशियां और लोगों से प्यार बांटने का दिन होता है होली मनाते समय मेड इन इंडिया सामानों का स्माल अवश्य करना चाहिए
जैविक रंगों से खेले होली
इस बार होली खेलने के लिए ऑर्गेनिक कलर का इस्तेमाल जरूरी करना चाहिए होली पर बिल्कुल केमिकल फ्री रंगों का उपयोग करना चाहिए केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल करने से स्किन पर मुंहासे और रैशेज हो जाते हैं |
लिहाजा ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलनी चाहिए होली स्प्रे जैसे कई प्रोडक्ट है जिन्हें बाजार से खरीद सकते हैं सिंथेटिक कलर स्किन ही नहीं पर्यावरण के लिए नुकसान दायक होते हैं। लिहाजा इको फ्रेंडली होली खेलने के लिए ऑर्गेनिक कलर का इस्तेमाल करना चाहिए आप घर पर आसानी से प्राकृतिक रंग बना सकते हैं हल्दी पाउडर,चंदन,मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं
प्लास्टिक के गुब्बारों के उपयोग से बचें
गुब्बारों का उपयोग करने से बचेंगे प्लास्टिक से बने होते हैं गुब्बारे भरने का मतलब पानी की बर्बादी होता है गुब्बारे फेंकने से किसी को भी चोट लग सकती है किसी को नुकसान पहुंचाना होली का महत्व नहीं होता और सुरक्षा और खुशहाल होली का आनंद अवश्य जरूर लेना चाहिए
होली के खिलौने
होली के खिलौने समय मेड इन इंडिया सामानों को जरूर दें अब देश के घरेलू निर्माताओं ने कई सामान बनाने शुरू कर दिए गए हैं सामान खरीदते समय टैग जरूर देख ले उनमें मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं अगर आपको किसी प्रोडक्ट की पहचान करने में दिक्कत आ रही हो तो ई-कॉमर्स साइट से ऑनलाइन मेक इन इंडिया सामान खरीद सकते हैं
होली के लिए सजावट के समान
इस त्यौहार पर अपने घर को सजाने के लिए जैविक फूलों का इस्तेमाल करें फर्श पर या अपने घरों में किसी भी रंगोली डिजाइन बनाएं रंगों के साथ होली खेलने के लिए आप फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं फूलों से आप कई प्रकार की डिजाइन बना सकते हैं
मिठाई और नमकीन
त्योहारों का मतलब होता है एक ही समय में अलग-अलग व्यंजनों का लुफ्त उठाना | अगर आप मेहमानों के लिए अलग-अलग मिठाई और नमकीन बनाने से थक गए तो अपना स्थानीय बिक्री की दुकानों और मिठाइयों की दुकानों से आप ले सकते हैं उन्हें फ्री आर्डर दे सकते हैं | अगर ऐसा भी संभव नहीं है तो हल्दीराम और बीकाजी जैसी देसी ब्रांडो की तैयार मिठाई भी खरीद सकते हैं कॉलिंग की जगह अपनी होली पार्टी में ठंडाई मिल्क शेक फूलों का रस बना सकते हैं