एप्पल के आईफोन से महिला के चोरी हुए ₹800000 अगर आप भी आईफोन यूज करते हैं तो फौरन हो जाइए अलर्ट
आईफोन में पासवर्ड बेहतर सुरक्षा मुहैया करवाता है | इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं यही वजह है है कि एपल के आईफोन सबसे ज्यादा सुरक्षित माने गए हैं। लेकिन अब साइबर फ्रॉड यहां भी सेंधमारी करने लगे हैं। ठग बैंक की सारी डिटेल्स चुराने लगे हैं।कुछ ऐसी एक महिला के अकाउंट से लाखों रुपए साफ कर दे रहे हैं |
एप्पल का आईफोन सबसे सुरक्षित फोन माना जाता है कई सालों से एप्पल के स्मार्ट गैजेट्स टॉप पर बने हुए हैं एंड्राइड फोन पर हैकिंग के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन आईफोन को केवल बहुत कम ऐसे मामले सामने आए हैं लेकिन अब आए फोन भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं यह भी फैक्टर्स ने अपनी आसानी से पहुंच बना ली है हैकर ने एक महिला यूजर के अकाउंट से ₹8 लाख रुपए की चोरी कर चुके हैं
इस्तांबुल में रहने वाली रेहान अयाश का आईफोन टॉकिंग टॉम मैक्स एक क्लब में थैंक्सगिविंग वीकेंड मनाते हुए चोरी हो गया था। इसके 24 घंटे में उसके बैंक अकाउंट से $10,000 यानी करीब ₹8लाख रुपए चोरी हो गए हैं |
24 घंटे में ₹8 लाख रुपए की चोरी
आईफोन होने के कुछ ही मिनटों में महिला अपने एप्पल अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही थी 31 साल की व्यास ने बताया कि फाइंड माय आईफोन फंक्शन के जरिए उसे तलाश करने की कोशिश की लेकिन तब तक उनका फोन लॉकआउट हो चुका था | उन्होंने अपना एप्पल अकाउंट का एक्सेस भी खो दिया था वह अपने मैकबुक कंप्यूटर पर भी लॉग ऑन नहीं कर पा रही थी आया स्नेह बिजनेस इंसाइडर को बताया, “मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा है” अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करें और एप्पल सपोर्ट से संपर्क किया उन्होंने एक नया सिम और एक नया आईफोन लेने की सलाह दी |
एप्पल यूजर इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप पब्लिक प्लेस या क्लब जैसी जगहों पर अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसी स्थिति में आपने आईफोन या एप्पल आईडी की सुरक्षित रखें इसके लिए सिर्फ न्यूमैरिक पासवर्ड की बजाय अपनी लॉक स्क्रीन पर अल्फान्यूमैरिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें | एप्पल यूजर को 34 कैरेक्टर तक का पासवर्ड सेट करने की अनुमति होती है | इससे ना सिर्फ एक सिक्योर पासवर्ड होगा बल्कि किसी के लिए भी उसे याद रखना या अनुमानित करना भी मुश्किल हो सकता है।