पीएनबी के लॉकर में रखे लाखों रुपए की नगदी बन गई मिट्टी | महिला ग्राहक देखते ही हो गई हैरान
महिला ने बताया कि लॉकर में रखे ₹215000 के सभी नोटों को दीमक चट कर गई थी बंद लॉकर में अपने जमा पूंजी की यह हालत देख महिला ने बैंक में हंगामा खड़ा कर दिया बैंक मैनेजर भी नोटों की यह दुर्दशा देखकर दंग रह गए ग्राहक की शिकायत और भारी हंगामे के बाद बैंक अधिकारियों ने बैंक लॉकर मालिकों को सारे पैसे लौटा दिए लेकिन दीमक लगे नोट देखकर ग्राहक बेहाल थे।
यह घटना राजस्थान के उदयपुर शहर से सब क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक से चौका वाली खबर सामने आई है रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी मैं स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में एक मालिक ग्राहक के रखे लाखों नोटों और संपत्ति के कागजातों को दीमक खा गए | बैंक के लॉकर में रखे 2.15 लाख रुपए के नोटों को दीमक खा गई जब महिला ग्राहक ने बैंक जाकर अपने लॉकर को खोला तो उसके अंदर रखे हुए नोटों की गड्डी में दीमक लग चुकी थी यह सब देखकर महिला चौक गई और घबराई हुई बैंक कर्मियों के पास गई
महिला ने बताया कि लॉकर में रखे ₹215000 के सभी नोटों को दीमक चट कर गई है बंद कर में अपने जमा पूंजी की यह हालत देख महिला ने बैंक में हंगामा खड़ा कर दिया बैंक मैनेजर नोट की यह दुर्दशा देखकर हैरान हो गए ग्राहक की शिकायत और भारी हंगामे के बाद बैंक अधिकारियों ने लोकल मालिक को सारे पैसे लौटा दिए गए लेकिन तब तक दिमाग लगे नोट देखकर ग्राहक बेहाल थे।
बैंक में अन्य लॉकर में भी दिमाग रखने की आशंका के चलते बैंक प्रशासन के सभी हाथ-पैर फूल चुके थे बैंक की ओर से अब अन्य ग्राहकों को भी अपने-अपने लॉकर चेक करने के लिए कहा गया है इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक लॉकर नंबर 265 की मालिकन सुनीता मेहता ने अपने लोकल में पड़े पैसे निकाले तो सारे पैसे दिमाग खा चुकी थी | ₹200000 कपड़े के थैले में रखे थे जबकि ₹15000 थैले के बाहर रखे हुए थे।
कैसे फुल खुलासा ?
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक हिरण मगरी निवासी महेश की पत्नी सुनीता मेहता ने अपने नाम से पीएनबी में एक लोकल लिया हुआ था महिला ने लॉकर में टोटल ₹215000 रखे हुए थे पिछले साल मई माह में लॉकर को खुलवा कर देखा था, लेकिन तब तक तो नोट पूरी तरह से सुरक्षित थे पिछले सप्ताह गुरुवार को जब महिला ने लोकल को खुलवाया तो पता चला गाड़ियों को पूरी तरह दिमाग खा चुकी है।
बैंक पर लगा लापरवाही का आरोप
महिला ग्राहक ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया | बैंक मैनेजर ने पेस्ट कंट्रोल नहीं करवाया था , इसलिए कैश को नुकसान पहुंचा है लॉकर के अंदर और भी सामान रखा हुआ है उसके भी खराब होने की आशंका है जिसकी शिकायत बैंक मैनेजर से कर दी गई है पीड़िता का कहना है कि अगर बैंक कर्मी समय रहते इसका समाधान कर लेते तो बैंक में रखे सामान तक दिमाग नहीं पहुंच पाती लेकिन बैंक कर्मियों के ध्यान नहीं देने की वजह से यह सब नुकसान हुआ है।
मैनेजर का बयान
पीएनबी के सीनियर मैनेजर प्रवीण कुमार यादव ने कहा है कि ग्राहकों के नुकसान की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है साथ ही पीड़ित को दोबारा बैंक में बुलाया गया है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके बैंक के अंदर जनानी के वजह से दीमक ने नुकसान पहुंचाया है पीड़ित ने बताया कि उसमें कम से कम 25 से ज्यादा ऐसे लॉकर होंगे जहां दीमक लगी हुई है दीवार से दीमक सभी लॉकर में फैल गई होगी।