ऐसे बनती है गोल्ड कार, एक गाड़ी को बनाने में लगभग 2 किलो सोने का उपयोग होता है
अगर आप सोचते हैं कि सोने से बनी कारों को कार कंपनी ही मैन्युफैक्चर करती है यानी बनाती है या फिर स्पेशल आर्डर देखकर इन कारों को बनाया जा सकता है तो आप बिलकुल गलत है सोने से बनी कारों को लेकर लोगों के मन में अक्सर कई गलतफहमी होती है आखिर इन कारों को बनाया कैसे जाता है या फिर इन कारों को कैसे मैन्युफैक्चरर किया जाता है क्या इस तरह की कारों को कंपनी ही बनाती है या फिर इसे बाद में खुद से मॉडिफाई किया जाता है।
सोशल मीडिया और यूट्यूब और इस तरह के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने कई बार सोने से बनी कारों की वीडियो या इमेजेस को देखा होगा दुबई और अबू धाबी के कई शेखो के पास सोने से बनी कार है हालांकि इन सोने से बनी कारों को लेकर लोगों के मन में अक्सर इस तरह के सवाल आते हैं कि कार को कैसे बनाया जाता है यह इन कारों को कैसे मैन्युफैक्चरर किया जाता है।
क्या इस तरह की कारों को कंपनी ही बनाती है या फिर इसे बाद में खुद से मॉडिफाई किया जाता है आइए जानते हैं कि इन सभी सवालों से जुड़े जवाब
कैसे बनती है सोने से कार ?
अगर आप ऐसा सोचते हैं की सोने से बनी कारों को कंपनी ही मैन्युफैक्चर करती है या नहीं बनाती है या फिर स्पेशल ऑर्डर देकर इनका रुको बनाया जा सकता है तो आप गलत है दरअसल पहले कंपनियों को खरीदा जाता है और फिर बाद में इन कारों को गोल्ड कार्ड में मॉडिफाई किया जाता है कारों के मालिक अपनी हिसाब से इंकार ओके एक्सटीरियर इंटीरियर को मॉडिफाई कराते हैं कार मैकेनिक उनके कारों को गोल्ड कार में तब्दील कर देते हैं।
क्या है इसका पूरा प्रोसेस
गोल्ड कार बनाने वाले ज्यादातर मकैनिक दुबई से आते हैं इसमें से ज्यादातर मैकेनिक निजी तौर पर वहां के शेखो के लिए काम करते हैं जिसके द्वारा बड़ी ही बारीकी से किसी नॉर्मल कॉल को गोल्ड कार में मॉडिफाइड किया जाता है सोने की कार पूरी तरह से गोल्ड की ही होती है इन कारों पर ज्यादातर गोल्ड को केमिकल में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार किया जाता है जिसके बाद इसे हाई टेंपरेचर पर कार पर स्प्रे किया जाता है बाद में इस कारों को पॉलिश किया जाता है यानी इन कारों पर सोने का पानी चढ़ाया जाता है इसके बाद इसको पोलिश करके चमकाया जाता है।
एक बार में एक कार बनाने में इस्तेमाल होता है कितना सोना
नॉर्मल तौर पर एक गोल्ड कार को बनाने में कम से कम 50 ग्राम तक सोने का इस्तेमाल होता है कुछ शौकीन लोग गोल्ड कार को मॉडिफाई करने के लिए 2 किलो तक का सोने का करते हैं हालांकि ज्यादा पुरानी हो जाने के बाद दुबई के शेख ओके द्वारा इस गोल्ड कारों को बेचा भी दिया जाता है दुबई के बाजारों में आपको आसानी से सेकंड हैंड कारे बिकती हुई दिख जाएगी।