1 फरवरी से बदल जाएंगे 6 नियम आम जनता को नए रूप से होगा इसका फायदा
1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है ऐसी उम्मीद है कि बजट में टैक्सपेयर को थोड़ी राहत मिल सकती है हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सीएनजी और पीएनजी के दाम तय किए जाते हैं।
1 फरवरी को बजट पेश होगा ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टैक्सपेयर को थोड़ी राहत मिल सकती है अगले महीने से पैकेजिंग और ट्रैफिक के नियम बदलने वाले हैं अगर आप इन नियमों में ढिलाई की तो ₹10000 का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
प्रोडक्ट पैकिंग के नियम
(१) फरवरी से पैकेजिंग के नियम बदलने जा सकते हैं नए नियम के मुताबिक एडिबल ऑय।,आटा, बिस्कुट, दूध और पानी के अलावा बेबी फूड सिग्मेंट जैसे अट्ठारह प्रोडक्ट की पैकिंग पर कंट्री ऑफ ओरिजिन मैन्युफैक्चरिंग डेट बजे आदि जानकारी देनी होगी इससे ग्राहकों को फायदा होने वाला है कि उन्हें प्रोडक्ट की तमाम जानकारी मिलेगी।
(२) 1 फरवरी को पेश होगा बजट
1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार ईटीसी के तहत टैक्स में छूट दे सकती है सरकार इस लिमिट को डेढ़ लाख रुपए से ₹200000 किए जा सकती है।
(३) ट्रैफिक नियम
1 फरवरी से ट्रैफिक नियम पहले से ज्यादा सगत होने वाला है नए नियमों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में यदि कोई ट्रैफिक नियम को तोड़ ता है तो चालक पर पैसा सीधे उसके बैंक अकाउंट से काटे जा सकते हैं ₹10000 का जुर्माना ट्रैफिक नियम नहीं मानने पर है अगर कोई लाइन से बाहर ड्राइविंग करता है तो उसका लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है।
(४) गेमिंग के नियम
ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नए नियम 1 फरवरी से लागू होने वाले हैं इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मिनिस्ट्री ने इसके लिए मसौदा जारी किया है नियम के मुताबिक सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी के साथ ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है आईटी मिनिस्ट्री के पास भी इस कंपनियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
(५) तय होगी एलपीजी सीएनजी और पीएनजी के दाम
हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर सीएनजी एनजीके दाम तय किए जाएंगे पिछले महीने का रिकॉर्ड देखेंगे तो कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं
(६) टाटा की कारें हो सकती है महंगी
टाटा मोटर्स के ऐलान किया है कि 1 फरवरी से अपने आईसीइी पावर्ड पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी यह बढ़ोतरी 1.2 प्रतिशत तक हो सकती है टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन, टाटा सफारी, टाटा पंच, टाटा टियागो, टाटा तिगोर, टाटा अल्टोस और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां है।