पोते की शादी की उम्र में बुजुर्ग दंपति ले रहे हैं तलाक
परिवार व न्यायालय के जज भी हैरान, तलाक मांगने वाले बुजुर्ग की कराई जा रही है काउंसलिंग
खबर अलीगढ़ की है जिस उम्र में पति-पत्नी को एक-दूसरे की ज्यादा जरूरत होती है जब पोते-पोतियों की शादी की उम्र हो चली हो उस दौरान यदि घर के बुजुर्ग तलाक मांगने लगे तो आप क्या कहेंगे जी हां छोटी-छोटी गलतियां और शक के चलते उम्र के आखिरी पड़ाव में तलाक मांगने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है उधर ब्रिटेन में तलाक मांगने वाली वाले लोगो की संख्या में सबसे ज्यादा बुजुर्ग है
अलीगढ़ में 75 साल के बुजुर्ग ने मांगा तलाक :- अलीगढ़ में एक वर्ष में 50 से अधिक आयु वर्ग के 13 दंपतियों ने तलाक मांगने की अर्जी दाखिल की है
शहर के सासनी गेट इलाके के सरकारी सेवा से रिटायर 75 साल के बुजुर्ग ने 72 साल की पत्नी से तलाक मांगा है बेटे को लेकर विवाद हुआ था आलम यह है कि दोनों एक ही घर में तो रह रहे हैं मगर पति नीचे की मंजिल पर और पत्नी ऊपर के मंजिल पर वही दूसरा मामला हरदुआगंज की एक महिला है जिसमें 43 साल बाद अपने पति से तलाक लिया है
पेंशन के विवाद में मांगा तलाक
अलवर में अप्रैल 2022 में शादी के 45 साल बाद दंपती झगड़ा होने पर तलाक लेने के लिए अड गए 5 साल पहले रिटायर हो गए लेकिन वेतन और पेंशन कितना मिलता है यह नहीं बताया तो बात तलाक पर पहुंच।
ब्रिटेन में बनता है तलाक दिवस यूके में क्रिसमस का जश्न मनाने के बाद नए साल के पहले सोमवार को तलाक दिवस मनाया जाता है वह माना जाता है कि नए साल पर जिन दंपति को अलग होना है वह फैसला कर लेते हैं ब्रिटेन में आपसी विवाद बदलते खर्च और किसी अन्य के साथ संबंध तलाक का बड़ा कारण है
गोरखपुर में 386 बुजुर्गों ने मांगा तलाक:- सीएम योगी के शहर गोरखपुर में तलाक के कुल 645 के 10 जिसमें 50 साल के ऊपर की उम्र के केस है 386 केस है 50% के करीब बुजुर्गों से जुड़े मामले दे देख नायक अधिकार भी हैरान है
3 बड़े कारण
बच्चों को लेकर पेंशन संपत्ति को लेकर विवाद
पुरानी बातों को लेकर कड़वाहट
बच्चों को लेकर अनबन