हल्द्वानी में रेलवे की भूमि अतिक्रमण कार्रवाई से पहले सड़कों पर अपना आशियाना बचाने के लिए जुटा लोगों का सैलाब

हल्द्वानी में रेलवे की भूमि अतिक्रमण कार्रवाई से पहले सड़कों पर अपना आशियाना बचाने के लिए जुटा लोगों का सैलाब

बनभूलपुरा में आयोजित जनसभा में उमड़ी भारी भीड़

हल्द्वानी में रेलवे भूमि प्रकरण को लेकर उत्तराखंड में सियासत तेज हो गई है पूर्व सीएम हरीश रावत मामले को लेकर हल्द्वानी में उपवास पर बैठे रावत ने रेलवे भूमि के अतिक्रमण के मामले में कहा कि पुराने समय से रह रहे लोगों का पुनर्वास किया जाना जरूरी है | उन्होंने कहा कि सरकार योजना बंद तरीके से इनका पुनर्वास कर सकती है, हल्द्वानी में जो लोग 60 से 70 वर्ष से रह रहे हैं उन घरों को तोड़ने का आदेश न्यायालय की ओर से हो गया है वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना प्रकरण सही तरह से नहीं पेश किया है कहा है कि की रेलवे जिनको अपनी जमीन बता रहा है उस जगह पर कई सरकारी स्कूल, फ्री होल्ड जमीन और सरकारी संपत्ति है

इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखें और कहां कि सरकार के मन में खोट है और वहां किसी भी तरह से पीड़ितों को हटाना चाहती है

रेलवे भूमि की जद में आ रहे बनभूलपुरा के लोगों अपने आशियाना बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं लाइन नंबर 17 में चोरगलिया रोड के पास सैकड़ों लोगों को एकजुट हुए और सामूहिक दुआ की | मस्जिद बिलाली के पेस इमाम मोहम्मद असीम ने दुआ कराई घर और मकानों बचाने के लिए बारगाहे इलाही में गुहार लगाई, रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने सार्वजनिक नोटिस जारी की है इसमें रेलवे से 2.2 19 किलोमीटर दूर तक अतिक्रमण हटाया जाना है, अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन की मोहलत दी गई थी जारी नोटिस में कहा है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन 82.900 किलोमीटर से 80.710 किलोमीटर के बीच रेलवे की भूमि पर सभी अनधिकृत कब्जों को तोड़ा जाएगा 7 दिन के अंदर अतिक्रमण कारी को अपना कब्जा हटा ले, हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा उनका खर्च भी अतिक्रमण से वसूला जाएगा अतिक्रमण हटाने के दौरान अगर गिरफ्तारी करने की नौबत आई तो इसके लिए उधम सिंह नगर में जेल बनाने की योजना बनाई जा रही है गुरु तेग बहादुर स्कूल में दो कंपनी पीएसी पहुंची है डीएम ने 29 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने नगर निगम को सफाई करने जल संस्थान को स्टेडियम में पानी चलाने और शौचालय , स्नानघर बनाने के निर्देश दिए थे |

उधर लोनीवी ने स्नानघर किचन बनाने का काम शुरू कर दिया है जल संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पानी की व्यवस्था कर दी है मिनी स्टेडियम में स्नान घर बनाए जा रहे हैं जिला प्रशासन ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण क्षेत्र को चार सुपर जोन में बांटा है सुपर जोन में एडी एम स्तर के अधिकारी और जोन सेक्टर में एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात होंगे, इसके लिए 10 एडीएम और 30 एसडीएम मांगे गए हैं अतिक्रमण तोड़ने की स्थिति जैसे-जैसे नजदीक आ रही है ,प्रशासन की तैयारी भी तेज होने जा रही है जिला प्रशासन ने अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को 4 सुपर जोन,14 जोन और 30 सेक्टर में बांटा है सूत्रों के अनुसार सुपर जोन में ए डीएम और एसपी रैंक के अधिकारी तैनात होंगे जोन में एडीएम एसपी रैंक और सेक्टर में एसडीएम तहसीलदार सीईओ रैंक के अधिकारी तैनात होंगे डीम धीराज ने बताया कि तैयारी तेज कर दी गई है 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट का जैसा आदेश आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी

रेलवे भूमि प्रकरण पर कांग्रेश पूरी तरह से फ्रंट फुट पर आ गई है कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश मामले में कानूनी सलाह के लिए पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के पास गए, यह प्रकरण राहुल गांधी के पास पहुंच गया साथ ही सोमवार को मामले की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को भी दी जाएगी विधायक सुमित हृदेश ने बताया कि उन्हें और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में रेलवे भूमि के मामले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बात की है और उन्हें राजधर्म निभाने का आग्रह किया है |

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि यह मानवीय समस्या है इसे केवल कानूनी या राजनीतिक समस्या के तौर पर ना देकर आ जाए और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बस्तियों के लिए मालीन बस्ती नियमितीकरण कानून बनाया था विधानसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित भी किया गया था इसके अलावा चरण में हमने 34000 घर बनाने का लक्ष्य रखा और रुद्रपुर में इसका शिलान्यास भी किया रावत ने कहा कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम भी शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat