भारत में एक बार फिर कोरोना का अलर्ट जारी हुआ है
जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देशक, चीन में हालत बेकाबू ,शव रखने तक की जगह नही
चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने एवं फैसले लिए हैं केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर देश में कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा है केंद्र सरकार का कहना है कि जापान, अमेरिका ,कोरिया ,ब्राजील और चीन में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है ऐसे में जरूरी है कि देश के सामने आ रहे है कोरोना के पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए | इससे कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में समय से जानकारी मिल सकेगी प्रिंसिपल सेक्रेट्री राजेश भूषण ने सभी राज्य और केंद्र पर देशों को पत्र भेजा है इस पत्र में कहा है कि सभी राज्यों में से यह आग्रह किया गया है कि वहां जहां तक संभव हो रोजाना करोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित आई-एन-एस-एस-ओ-पी जिनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी में भेजना सुनिश्चित करें पत्र में कहा है की इनके लिए केंद्र स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हर संभव मदद की जाएगी कोरोना से जुड़े आंकड़ों को देखें तो पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते देश में 12 मौतें दर्ज की गई है पिछले 3 दिनों से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामलों में यह सबसे कम है कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 मामले सामने आए थे यह पहले लॉकडाउन 23 मार्च से 29 मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है तब 736 नए मामले का पता चला था जिसके बाद अगले सब था यह आंकड़ा बढ़कर 3154 पहुंच गया है आंकड़ों के मुताबिक, बीते हुए सप्ताह दिसंबर 12 से 18 में पिछले 7 दिन में कोरोना के मामले में 19% की गिरावट देखी गई है | चीन में प्रतिबंधों मैं छूट के बाद यह संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है जीरो कोविड- पॉलिसी खत्म होने के बाद संख्या मैं भारी इजाफा हो रहा है हालत इतनी गंभीर है कि अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं, दवाई नहीं है जहां भी देखो लंबी लाइन है बीजिंग में श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार के जा रहे हैं हालात इतनी बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है एक्सपर्ट ने कहा है कि चीन में कोरोना 30 दिनों नहीं बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं |
अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक —- ने सोशल मीडिया पर चीन के चौकाने वाले वीडियो शेयर किए हैं| इनमें अस्पतालों, शमशान ओ और मेडिकल स्टोर के हालत चिंताजनक दिखाई पड़ रही है उन्होंने कोरोना पर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 90 दिन में चीन की 7% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे करीब 10 लोगों की आशंका है | उन्होंने चीन की उन्नति पार्टी यानी सरकार पर आरोप लगाए कि उनका लक्ष्य ही यही है कि जिसे संक्रमित होना है हो जाए जिसकी मृत्यु होनी है हो जाए उसे मरने ही दिया जाए | जल्दी संक्रमण जल्दी मौतें जल्दी पीक यानि सब कुछ जल्दी ही ठीक होगा अस्पतालों समसानो के सर्वे से
तो यही जाहिर होता है क्योंकि मौतो की संख्या में विस्फोट साफ दिखाई देता है