गुजरात में मोदी की लहर
प्रधानमंत्री मोदी ने जीत के बाद कहा युवाओं ने जांच परख और भरोसा किया.
अहमदाबाद न्यूज़ :- गुजरात विधानसभा चुनाव में गुरुवार को भाजपा ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मा के दम पर पार्टी ने राज्य में अब तक सबसे बड़ा बहुमत हासिल किया है भाजपा ने 182 में से 156 सीट जीती जबकि कांग्रेस ने 17 और आप ने 5 सीट संतुष्टि करनी पड़ी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को शपथ लेंगे
दिग्गजों की हार जीत – इस बार 1621 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे चुनाव आयोग की ओर से जारी नेताओं के अनुसार भाजपा से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोटिया सीट, हार्दिक पटेल ने विरमगम ,अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण से जीत दर्ज की है चुनाव से ठीक पहले खुशियों में आए मोरबी की सीट भाजपा के कटी लाल अमृत्य के खाते में गई कांगेस नेता इंद्रनील राजगुरु राजकोट पूर्व से चुनाव हार गए आपके मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे इसुदान गढ़वीको खंभालिया जबकि पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया को कटार गम सीट पर हार का सामना करना पड़ा |
जीत के रिकॉर्ड तोड़े :- इससे पहले कांग्रेस ने वर्ष 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अनुवाई की थी अनवाई में 149 सीट जीती थी वही नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहे हुए भाजपा के वर्ष 2002 के चुनाव में 127 सीट हासिल की थी इस जीत के साथ भाजपा ने दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे
यह प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल की जीत है लोगों ने तुष्टिकरण रेवाड़ी की राजनीति करने वालों को नकार कर भाजपा को पूर्ण आदेश दिया है-अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
जहां हारे हैं उसे स्वीकार करेंगे और जहां जीते हैं वहां बधाई देंगे लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है कमियों को दूर करेंगे-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
गुजरात की जनता ने आपको राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है लोगों ने भाजपा का किला बेचने में हमारी मदद की है उम्मीद है अगली बार इसे जीतने में सफल होंगे-अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनाव नतीजे के बाद भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं नींद मोदी का रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की थी लेकिन लोगों ने रिपोर्ट का भी रिकॉर्ड बना दिया मोदी ने कहा है कि गुजरात के नतीजों ने साबित कर दिया है कि देश के सामने जब कोई नतीजे होते हैं तो भरोसा भरोसा भाजपा पर होता है युवाओं ने जांच परख कर भाजपा का भरोसा जीता है उन्होंने हर नागरिक के विकास भारत का संकल्प लेकर 2047 में नौजवानों को विकसित भारत सपने का सिंबा भी लिया है |