कैदी भी कर सकते हैं आफताब पर हमला
तिहाड़ में ब्लैक स्पार्क देखकर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
दिल्ली वेस्ट 30 नवंबर आफताब को मंगलवार सुबह पांचवीं बार पॉलीग्राफ़ टेस्ट स्टेशन के लिए रोहिणी सेक्टर 14 स्थित एफएसएल ऑफिस लाया गया
मंगलवार सुबह 9:30 बजे रोहिणी जेल के कई थानों की पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अफताब को नार्को टेस्ट से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया एफएसएल लाया गया दोपहर 2:00 उसे वापस तिहाड़ जेल ले गया जाए सुबह मधुबन चौक रिठाला रोड से लेकर रोहिणी कोर्ट तक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था
प्रयोगशाला के बाहर व अंदर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई थी स्पेशल स्टाफ टीम 20 पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी अफताब को लेने से पहले प्रशांत विहार एसपी व एसएचओ 95 मौके पर पहुंचे हुए थे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अफताब पर सोमवार को जिस तरह से अचानक हमला हुआ था उसको देखते हुए मंगलवार सुबह जेल 1 को आगे पीछे दोनों की सुरक्षा प्यार से तैनात की गई है
जिसमें पुलिस वाले हत्यारों के साथ तैनात किए गए थे जेल से बाहर निकलते ही रोहिणी ऑफिस तक पूरे रास्ते की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है तब पूरे रास्ते की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी बीच रास्ते में अधिकारियों को फोन के जरिए रूट की जानकारी दी गई थी बताया गया है कि सुबह पहले अफताब को लेने के लिए रूट को रोकने की योजना बनाई गई थी लेकिन बाद में ऐसा करने से मना कर दिया गया था
तिहार जेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात को जब तिहाड़ जेल लाया जाता है तब उसके तुरंत बाद कई लेवल मीटिंग हुई जिसमें अफताब की सुरक्षा जेल मैं और बाहर ले जाने को लेकर योजना बनाई गई थी इस योजना में बताए गए कि अफताब को जेल में आगे जहां जहां जाने की उम्मीद होगी वहां जगहों के ब्लैक स्पोर्ट्स को चीन कर दिया गया है ऐसी जगह पर अब जल्दी ही सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है
जिससे उस पर नजर रखी जा सके इसके अलावा अफताब को जेल में कुछ ही जगह पर आने-जाने की इजाजत मिली हुई है वह अकेला नहीं जा सकता ना ही वह अकेले इधर-उधर घूम सकता है उसके साथ दो तो जरूर साथ में रहेंगे अभी जिस बैरक नंबर 15 में उसको रखा गया है वहां पर ज्यादा तैनाती नहीं की गई है