जी- 20 की मेजबानी पंजाब के समृद्ध ग्रामीण पर्यटन के लिए मौका
दुर्भाग्यवश तेजी से घटती एशियाई के कारण खेती से दूर जाते हुए युवा पीढ़ी अब विदेशों में अप्लाई करने को मजबूर हैं विदेशों में छोटे-मोटे काम करके अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं पंजाब के ग्रामीण किसानों की परिवारों स्थिति अब अच्छी नहीं है इसी कारण से वह विदेश में छोटा- मोटी नौकरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं अब समय आ गया है कि हमारे नीति निर्माता कृषक उधमी के प्रोत्साहन के लिए ग्रामीण पर्यटन की क्षमता को बढ़ाया जा सके इससे यह होगा कि ग्रामीण आबादी को आई के लिए खेती जैसे मौजूदा संसाधनों के साथ आएगा एक अतिरिक्त स्थाई स्रोत मिलेगा वही युवकों से खाली होते गांव से प्राण कम होने की स्थिति में कमी आएगी |
समृद्ध पवित्र विरासत वाले पंजाब के तीनों सांस्कृतिक और भौगोलिक क्षेत्रों को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़ने की शुरुआत की जा रही है रवि व्यास सतलुज और जागर नदियों से घिरे माझा क्षेत्र के अमृतसर में सचखंड दी दरबार साहिब मल्लावा में श्री मुक्तसर साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब और दो आभा क्षेत्र में श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब आध्यात्मिक दृष्टि से देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल है |
ग्रामीण पर्यटन के जरिए स्थानीय कृषि उत्पादन और सेवाओं से छोटे किसान को आई के अतिरिक्त साधन मिलने से जिंदगी खुशहाल हो जाती है स्थानीय युवकों को पर्यटन गाइड के रूप में और संगठित महिला स्वयं सहायता समूह को मेहमान बैठकों का भोजन तैयार करने की सेवाएं दी जाती गई हैं |
कारगर नीति का अभाव :- पंजाब हेरिटेज एवं टूरिस्ट फॉरमेशन बोर्ड अपने ग्रामीण पर्यटन के लिए खेतों में होम स्टे को बढ़ाया बढ़ावा देने के लिए 2013 में कृषि पर्यटन योजना शुरू की गई थी लेकिन यह सरकारी फाइलों में कुछ दिशा-निर्देशों से अधिक नहीं ना ही बड़े पैमाने पर इसे समग्र दृष्टिकोण वाली ग्रामीण पर्यटन नीति की तरह बढ़ाया गया पंजाब के 13,006 गांव में से केवल 40 ग्रामीण पर्यटन स्थल बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड है केंद्र सरकार की ग्रामीण पर्यटन कलस्टर योजना के लिए सिर्फ 5 गांव का चयन किया गया है ऐसे कोई सारे गांव तलाशने और विकसित करने की जरूरत है | पंजाब हरितेज और टूरिज्म प्रोग्रेशन बोर्ड से रजिस्टर्ड 40 में से 29 ग्रामीण पर्यटन स्थल पहले सेविका स्थित चंडीगढ़ के आसपास जिले मोहाली रोपड़ पटियाला और फतेहगढ़ साहिब की परिधि में है आधे पंजाब में एक भी ग्रामीण पर्यटन स्थान को केंद्रित प्रतिनिधि के अनुसार विकास नहीं किया गया ना ही राज्य सरकार ने इस पर कोई दृष्टि डाली जबकि पंजाब के तमाम गांव यहां की गौरवशाली संस्कृति दर्शन हुए हुए |
चुनौतियां :- ग्रामीण पर्यटन किसानों के लिए ना केवल आएगा एक अतिरिक्त नया सूट हो सकता है बल की फसल बोने उसकी रखरखाव काटने और मंडियों तक सही दाम मिलने की तुलना में ग्रामीण पेट्रो की ओर बढ़ाना और पैटरनो की अपेक्षाओं पर खरा उतरना किसानों के लिए काफी चुनौती भरा होता है सरकार से द्वारका कहते हैं कि इस तमाम चुनौतियों से पार पाने के लिए किसानों की मदद की जाए और उन्हें तमाम सब्सिडी मुहैया की कराई जाए ताकि वह प्रेरकों की जरूरत के संसाधन आसानी से उठा सके
आगे की राह :- पंजाब के सभी 148 ब्लॉक में पंजाब हेरिटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड को ग्रामीण पर्यटन कलस्टर बनाने चाहिए ग्रामीण पर्यटन को सीधे लक्षित करने वाली निधि शुभ सिटी स्थानीय संसाधनों के उपयोग ग्रामीण आय बढ़ाने के लिए जरूरी है उम्मीद है है की g20 देशों की मेजवानी से पंजाब अपने ग्रामीण इलाकों की पर्यटन क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर रहा है यह निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है