बिपारजोय तूफान की वजह से 95 ट्रेन कैंसल ,चक्रवात के 15 जून तक गुजरात पहुंचने की संभावना
बिपारजोय तूफान के 14 जून तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है फिर यह सौराष्ट्र और कच्छ को पार करते हुए 15 जून को दोपहर तक जखाऊ पोर्ट के पास मंडावी और कराची के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करेगा | इस दौरान हवा की रफ्तार 800 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है | मौसम विभाग के अनुसार 1965 के बाद जून में पश्चिमी राज्य गुजरात से टकराने वाला यह तीसरा चक्रवात होगा |
वेस्टर्न रेलवे ने सोमवार को बिपारजोय तूफान के चलते कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है । वेस्टर्न रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के तूफान बिपारजोय के असर के चलते प्रभावित क्षेत्रों में कम से कम 56 ट्रेन कैंसिल की गई है। रेलवे ने बताया कि कुल 95 ट्रेन बिपारजोय चक्रवात की वजह से कैंसिल हुई है यह चक्रवात 15 जून को अत्यंत गंभीर चक्रवाती रूप में बदल जाएगा। इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है।
14 जून तक उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा यह तूफान
बिपारजोय तूफान के 14 जून तक उत्तर भारत की ओर बढ़ने की संभावना है फिर यह सौराष्ट्र और कच्छ को पार करते हुए 15 जून की दोपहर तक जखाऊ पोर्ट के पास मंडावी और कराची के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करेगा । इस दौरान हवा की रफ्तार डेढ़ सौ किलोमीटर घंटे की हो सकती है । मौसम विभाग के अनुसार 1965 के बाद जून में पश्चिम राज्य गुजरात से टकराने वाला यह तीसरा चक्रवात होने वाला है।
क्या कहा IMD ने
भारत मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 जून को गुजरात तट को पार करने वाला चक्रवात बिपारजोय निश्चित रूप से अरब सागर में लंबे वक्त तक रुकने वाला तूफान बन जाएगा। जून के महीने के बाद 1965 से 2022 के आंकड़ों के आधार पर अरब सागर के ऊपर 13 चक्रवात विकसित हुए इसमें से दो ने गुजरात तट को पार किया। एक महाराष्ट्र एक पाकिस्तान तटों ओमान- यमन तटों और 6 समुद्र के ऊपर कमजोर हुए। चक्रवात के जून की दोपहर के आसपास 125 से 130 किलोमीटर की अधिकतम हवा की गति के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवात रूप में सौराष्ट्र गुजरात के कई इलाकों को पार करने की भविष्यवाणी की गई है।