हैरी पॉटर का 26 साल पुराना पहला एडिशन 11.16 लाख रुपए में बिका
हैरी पॉटर का पहला एडिशन 26 साल पुराना है पहले एडिशन की पांच सौ कॉपियां छापी गई थी जिसमें से तीन सौ यूके की एक लाइब्रेरी को दी गई थी। 32 रुपए की वैल्यू वाली इन किताब की हालत खराब हो चुकी है ऐसे में एक लाइब्रेरी ने इस किताब का पहला एडिशन हाल ही में 11.16 लाख रुपए में बेचा।
हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी बच्चों से लेकर बड़ों तक की सबसे फेवरेट सीरीज है। इसकी फिल्म से लेकर किताबों को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं जो लोग हैरी पॉटर के सही में दीवाने हैं वह इसकी फिल्म कलेक्शन से लेकर किताबों की सीरीज संभाल कर रखते हैं । ऐसे में 26 साल पहले छपी हैरी पॉटर का पहला एडिशन संभाल कर रखा था। नाम था हैरी पॉटर एंड फिलॉस्फर्स स्टोन जिसकी हाल ही में लाखों में बोली लगी थी।
पुरानी किताबों को खरीदने के लिए कई लोग आए सामने
फटी पुरानी इस किताब को 1997 में ₹32 में खरीदा गया था। जिसकी बोली अब 11.16 लाख रुपए में लगी। इस किताब को लाइब्रेरी से निकल कर बेचा गया। दरअसल 1997 में ब्लूम्सबरी इस किताब की 500 कॉपी पब्लिश की थी। जिसमें से 300 यूके की सभी लाइब्रेरिज को बांट दी गई थी। इस किताब की वैल्यू खरीदार को तब पता चला जब वॉल्वरहैंपटन लाइब्रेरी ने इस किताब को किसी को पढ़ने के लिए देने से इनकार कर दिया। किताब काफी पुरानी हो चुकी थी और फट भी चुकी थी।
किताब है बेहद पुरानी और पसंदीदा हैरी एडिशन
इस किताब की बोली लगाने वाले रिचर्ड विंटनर ने कहा कि यह किताब बहुत स्पेशल है यह जेके रॉलिंग की किताब की ओरिजिनल सीरीज की पहली किताब है । इस किताब को देखकर ही लग रहा है कि इसे लोगों ने काफी ज्यादा बार पड़ा है । इस खिताब पर लाइब्रेरी की स्टांप और सभी पुराने स्टीकर लगे हुए हैं हैरी पॉटर की पॉपुलरटी को देखते हुए यह किताब काफी स्पेशल हो गई है।