कानपुर में हार्ट अटैक हुआ ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत
यूपी के 9 शहरों में 5 डिग्री से कम तापमान रहा ,अगले 4 दिन रात की उम्मीद ह।
उत्तर प्रदेश समेत पुरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है दिल्ली एनसीआर मैं कश्मीर जैसी ठंड पड़ रही है यहां पारा 3 डिग्री से नीचे तक गिर गया है बाकी कानपुर में गुरुवार की रात पारा 3:30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है पिछले 24 घंटे में कानपुर में 25 लोगों की मौत हुई है, आजा हार्टअटैक और बेनस्टॉक हो रही है मौत के यह चौंकाने वाले आंकड़े सिर्फ दो अस्पतालों के है अगर थोड़ा पीछे जाए यानी 4 दिन की बात करें तो इन दोनों हॉस्पिटलों में 65 लोगों की मौत हो चुकी है कारण वही हार्टअटैक और बेनस्टॉक कानपुर में लक्ष्मीपथ सिगनिया हृदय रोग संसथान है
यहां के निदेशक डॉ विनय कृष्णा ने बताया कि गुरुवार को हृदय रोग से पीड़ित 723 मरीज आए इनमें से 41 को भर्ती किया गया 15 मई 2 को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई वही 7 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | कानपुर में ही एक अन्य हार्ड अस्पताल में बेनस्टॉक से 3 मरीजों की मौत हो गई है जिससे अनावर की 65 वर्षीय संध्या कल्याण पुरी की 14 वर्षीय रजोल और कन्नौज की 70 वर्षीय की है डॉक्टर के मुताबिक जनवरी माह में पहले वाली सर्दी लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है।
ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों का खून थक्का जम रहा है, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्टॉक पड रहा है | कार्डियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ऑपरेशन विनय कृष्णा का कहना है कि शीत लहर से रोगी ठंड से बच रहे हैं |
जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले कान, नाक और सर को गर्म कपड़े से ढक कर ही निकले वही डॉक्टर ने 60 साल की उम्र के ऊपर के लोगों को 3 दिन में बाहर ना निकलने की सलाह दी है उन्होंने यह भी सलाह दी है कि हृदय रोग वाले लोगों को रात में हल्का भोजन करना चाहिए क्योंकि रात को जब ठंड बढ़ जाती है तो ब्लड हॉट तक जाने की वजह आत तक पहुंच जाता है इसे हल्का भोजन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लड हॉट तक पहुंच सके यूपी के 9 शहरों का तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है गुरुवार को जालौना प्रदेश का सबसे सर्द जिला रहा, यहां तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया शुक्रवार को हल्की धूप खिली लेकिन शाम होते ही धुंध छा रही है प्रदेश के अधिकतर जिले कोहरे के आगोश में समाए हुए हैं
लखनऊ मौसम विभाग केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी की वजह से बर्फीली हवाओं ने मैदान इलाकों में ठिठुरता बनाई हुई है अगले तीन-चार दिन तक कड़ाके की ठंड से कोई राहत से कोई उम्मीद नहीं है मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि 9 से लेकर 13 जनवरी तक तराई क्षेत्रों में और अधिक ठंड बढ़ेने की वजह है पहाड़ों में तो लगातार हो रही है बर्फबारी