एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री के मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, उदयपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
राजस्थान के उदयपुर से राजधानी दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लेन में 1 यात्री के मोबाइल की बैटरी फट गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरते समय यात्री का मोबाइल फट गया जिसके बाद उदयपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई । फिलहाल सभी 140 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
राजस्थान के उदयपुर से राजधानी दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लेन में एक यात्री के मोबाइल की बैटरी फट गई । बताया जा रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरते समय यात्री का मोबाइल फट गया । जिसके बाद उदयपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई । फिलहाल सभी 140 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं । फ्लाइट ने उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। तभी यह घटना हुई इसके बाद तत्काल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट की यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 470 में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक यात्री के मोबाइल की बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया । इस ब्लास्ट से प्लेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इसके बाद तुरंत फ्लाइट की उदयपुर एरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना के दौरान फ्लाइट में सवार सभी यात्री काफी घबरा गए 3 से 4 यात्री फ्लाइट से बाहर निकल गए और उन्होंने प्लेन में दोबारा उड़ान भरने से भी मना कर दिया।
हालांकि अधिकारियों ने बताया कि बाद में लगभग डेढ़ घंटे जांच के बाद प्लेन को फिर से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। कथित तौर पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर निरीक्षण के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई।